How to Make Free Blog - Basics of Blogging in Hindi?
Basics of Blogging in Hindi - How to Become a Blogger With full information |
इंटरनेट से पैसा कमाने के सबसे सुरक्षित भरोसेमंद साधनों में से
Google के दो प्लेटफॉर्म है।
1- YouTube
2- Blogger
आज हम इस Article में बात करने वाले Blogger की कि क्या Blogger से आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आप अपने घर का खर्च चला पाए। क्या Blogger से आपको 25 से 30 हजार रुपये महीने मिल सकते हैं.
How to Start Blogging - ब्लॉगिंग शुरू कैसे करते हैं।
कैसे Blogger पे एक Free Blog बनाया जाता है Blog होता क्या है इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस post मे मिलने वाला हैं Google पर Search करते एक दिन मैंने वहां पर एक Topics Search किया।
घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
यहां पर मुझे दो बहुत पॉपुलर चीजें मिल एक Blogger और दूसरा YouTube ये दोनों मोस्ट पॉपुलर तरीके थे उस टाइम में भी इंटरनेट से पैसा कमाने के आप Blogger और YouTube के साथ में गूगल की एक सर्विस एडसेंस को जोड़ कर पैसा कमा सकते थे। दोनों ने जनवरी 2013 में अपना एक ब्लॉग • रजिस्टर किया Blogger पर क्योंकि यह बिल्कुल फ्री था। इसमें एक भी रुपया आपको देना नहीं था न Domain परचेज करना था न Hosting परचेज करनी थी और हमने उसको नाम रख दिया।
tech-support-in-hindi इन अब यह बहुत लंबा नाम था तब मुझे पता भी नहीं था कि Blog का नाम कैसे रखते हैं Article कैसे बनाते हैं ये सारी चीजें मुझे नहीं पता में बिल्कुल नया था। Blogger के लिए धीरे धीरे में Internet पर Search करके अपने Blogs के लिए जून 2013 में Domain खरीदा और नाम रखा में इसके सभी तरीके की जितनी भी Technical चीजें होंगी जितनी तकनीकी जानकारी होंगी उसकी सारी जानकारियां में हिन्दी पर इस पर दूंगा और शुरुआत में जब मैंने Blog बनाया था तो उसमें कुछ Traffic भी आना शुरू हो गया था। इसके बाद मैंने Blogging पर Research करना शुरू कर दिया। मैंने Blog की बारीकिया सीखी। कैसे कंटेंट राइटिंग करते हैं। search engine optimization क्या होता है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होती लिंग बिल्डिंग कैसे करते हैं और इसी समय मुझे YouTube के बारे में भी अच्छे से पता चला। हालांकि YouTube 2005 में ही लॉन्च हो गया था लेकिन Slow Internet होने की वजह से उस पर काम करना पॉसिबल नहीं पा रहा था। आज मेरा ब्लॉग न्यूजिक डॉट कॉम हिंदी टेक्नीकल कैटिगरी में इंडिया के नामी ब्लॉग्स में गिना जाता है जिसमें 16 सौ से ज्यादा Article अब तक में लिख चुका हूं और आप यकीन नहीं करेंगे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा पेज व्यूज इस ब्लॉग को मिल चुके हैं और Blogging से हर महीने मेरे पास इतने पैसे आ जाते हैं कि मेरे घर का जो खर्चा है वो चल जाता है।
अब ये मैं आपको क्या बताऊं कि Blogging पर धीरे धीरे जब आप काम करते रहते हैं तो एक टाइम बाद जो ऐसा हो जाता है कि अगर आप एक महीने काम भी ना करें या दो महीने काम ना करे तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस Post में मैं आपको वो सारी चीजें बताने वाला हूँ जिससे आप Blogging को अच्छे तरीके से समझाएं।
What is Blogging? - ब्लॉगिंग होता क्या है
ब्लॉगिंग होता क्या है? तो Internet पर जब आप Search करते हो तो आप अपनी समस्या से संबंधित कोई भी Keywords Google Search में टाइप कर देते हो जैसे कंप्यूटर क्या होता है? हार्ड डिस्क क्या होती है? या कोई भी ऐसी चीज जिसके बारे में आपको जानकारी लेनी हो अब वो जो शब्द आप टाइप करते है Goggle क्या करता है उसकी Keywords अलग अलग Websites पर जाकर घूमता है और ये सारा जो काम होता है वो एक सेकेंड से भी कम में हो जाता है। Google Keywords को search engine है अगर किसी Website को उसको मिलता है तो वो जो पेज है वो आपको अपने Search Result में दिखा देता है। अब उसमें क्लिक करते हैं और Website आपके सामने खुल जाती है ये काम करता वाली Website को Information डालता हैं
वो Information ज्यादातर डालते है। Blogger जहां Blogger उनको बोला जाता है जो Blog को लिखते है अब आप पूछेंगे इसके लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत होती है। जी हां आपको तोड़ा बहुत जानकारी होना चाहिए। आपको टाइपिंग आनी चाहिए या तो Hindi या तो English क्योंकि यहां पर सबसे अच्छा काम इन्हीं चीजों का होता है। अगर आपको टाइपिंग नहीं आती और आपको पता होना चाहिए कि Voice Typeing कैसे की जाती आजकल तो ये Voice Typeing भी जमाना है।
How to writes Article - कैसे लिखा जाता है
अब हिंदी और इंग्लिश में Typeing करना अगर जानते हैं तो आपको से भी पता होना चाहिए कि एक Article कैसे लिखा जाता है कौन कौन से उसके Pules Point होते हैं। Article लिखना शुरूआत में बड़ा कठिन जगता है। मैंने भी जब पहली बार एक Article लिखा था तो मुश्किल से 45 महीने ही लिख पाया था लेकिन धीरे धीरे अभ्यास जब आप करते जाएंगे चीज का तो आप उसके बाद एक बड़ा अच्छा सा Article लिख पाएंगे। अब यह अच्छा और बड़ा Article का मतलब क्या होता है ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अगर आप अपने आपको की बात करें और आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं कुछ जानकारी लेने के लिए और पर वो जानकारी आपको बहुत अच्छे तरीके से अगर मिल जाती है शुरू से लेकर आखिर तक आप वो सारी चीज समाज में आ जाती है तो आप उस वेबसाइट पर दोबारा जाएंगे आपको अच्छा लगेगा वही दूसरी और किसी website जाते हैं दूसरी वेबसाइट आपको वही चीज अच्छे से नहीं समझा पाते। जाहिर सी बात हैं की आप वहां पर दोबारा नहीं जाएंगे जहां पर अच्छी Information मिलती है लोग ज्यादा देर तक की साइट पर रहते हैं उनको Google अपनी जॉब सर्च में ऊपर सखता है और जिन website पर Information ठीक तरीके से नहीं दी गई होती है उनको गूगल अपने सर्च में नीचे रखता है।
अब बारबार गूगल की बात क्यों कर रहे हो क्योंकि यूट्यूब और ब्लॉग में थोड़ा सा अंतर है। जब आप यूट्यूब में काम करते है तो यूट्यूब खुद से आपके विडियोज को प्रमोट करता है जबकि Blogging में आपकी website का जो करेंट होता है जो Article होता है. उसी के डिपेंड करता है कि Google आपके Blog को सर्च में रखेगा या नहीं। अब गूगल ने आपका ब्लॉग सर्च में रख लिया। आपके Blog पर गूगल से ट्रैफिक यानी लोग पढ़ने के लिए आने लगे उसके कुछ समय बाद में गूगल का एक प्लेटफॉर्म और है।
How to Works Google AdSense - गूगल एडसेंस काम कैसे करता हैं
Google Adsence के लिए आप जब अप्लाई करते हैं तो आपको वहां पर विज्ञापन मिलने शुरू हो जाते हैं। जब विज्ञापन दिखते हैं तो उसके साथ से आपकी Earning Start तो सबसे पहले हमें समझना होगा कि विज्ञापन काम कैसे करते हैं।
Google की जो विज्ञापन है वो नाम Blogger भी कंट्रोल में होते हैं Google के कंट्रोल में होते हैं यो विज्ञापन कंट्रोल करने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ एडसेंस के पास में होता है। ऐसे विज्ञापन दिखाता कैसे है। आप जो कुछ भी सर्च करते हैं कंप्यूटर है उससे कुकीज में डूबी छोटी सी • फाइल जनरेट होती है जो आपके आउजर में स्टोर हो जाती मान लीजिए आपने सैमसंग के किसी फ़ोन के बारे में कभी कुछ सर्व किया होगा तो वो जो कुकी है वो आपके ब्राउजर में स्टोर हो जाती है और जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं और वहां पर Google के ऐड्स लगे हुए हैं तो वो पहले Google के ऐड किया करते हैं आपकी कुकीज़ को रीड करते हैं और वहां पता चलता है कि आपने सैमसंग के फोन के बारे में सर्च किया था तो आपको सैमसंग फोन ही वहां पर अब उस विज्ञापन में दिखाई देगा। अगर आप फ्लिपकार्ट से कोई चीज सर्च वार रहे हैं तो
आपको फ्लिपकार्ट का विज्ञापन दिखाई देगा। अगर आप एमेजॉन से कुछ सर्च कर रहे हैं तो ऐमजॉन का विज्ञापन दिखाई देगा लेकिन ब्लॉग बन गया ब्लॉग के बाद में वहाँ पर आपको विज्ञापन डिस्प्ले होने लगे। अब विज्ञापन पर होने वाली क्लिक के ऊपर आपका रेवेन्यू डिपेंड करता है। ये दो क्लिक होती है इसको विज्ञापनदाता साइट करते हैं यानी डिनर सेंट करते हैं कि जहां पर एक क्लिक से वह Google को कितने पैसे देंगे। इसमें से Google कुछ भाग अपने पास रखता है और कुछ बाद Blogger को दे देता है।
इस तरीके से गिरे इकोसिस्टम है। ये काम करता है यानी आप यूजर को ● फ्री में Information प्रोवाइड करा रहे हैं। Google आपको आपके websites पर आने वाले ट्रैफिक के ऊपर विज्ञापन दे रहा है। विज्ञापनदाता को काफी लाभ हो रहा है कि उसका ये प्रोडक्ट है वो पब्लिक के सामने जा रहा है तो आप इस चारों का फायदा उठा कर का भी फायदा है जिसको Information मिल रही है उसका भी फायदा है आपका भी फायदा है और Google का भी फायदा है। अब Blogger को बनाते कैसे किन चीजों का आपको विशेषकर ध्यान रखना है तो सबसे पहले आपको मैंने कि आपको हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए आपको Internet का मोड़ा बहुत जान होना चाहिए।
what is search engine optimization - सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन क्या होता है
SEO या Search Engine Optimization एक ऐसा तकनीक है, जिससे हम अपने पोस्ट या पेज को किसी भी सर्च इंजन पर टॉप में लाते है, या रैंक कराते हैं। सर्च इंजन क्या है ये हम सभी को पता है। ... SEO के मदद से हम अपने blog को सभी search engine पर No. 1 position पर रख सकते हैं।
Thanks for reading: Basics of Blogging in Hindi - How to Become a Blogger With full information, Sorry, my English is bad:)