Join our telegram Contact Us Join Now!

Zero Balance Saving Bank Account - जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं

Zero Balance Saving Bank Account,SBI Bank में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं

Tech Support in Hindi -

zero balance saving Bank account opening:

दोस्तों आज के समय में Bank Account होना सभी के लिए बहुत ही जरुरी है फिर चाहे वह किसी भी सरकारी बैंक में हो ये निजी बैंक में क्यूँ ना हो। स्कालरशिप, सब्सिडी, सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करना हो हर चीज के लिए एक Bank Account का होना बहुत ही जरूरी है।

Zero Balance Saving Bank Account - जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं
Zero Balance Saving Bank Account - जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं 


बैंक मित्र क्या हैं 

दोस्तो जब से बैंक मित्र की भारती हुई है तब से किसी भी बैंक में खाता खुलवाना पहले के मुकाबले काफी सरल हो गया है। अगर आप अपना जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप SBI bank में यहाँ किसी भी बैंक में online Zero balance saving bank account खुलवा सकते है। पर आज हम आपको SBI Bank में online Zero balance saving bank Account खोलना बताये गे.


SBI Bank में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं 

 बैंकों में आम तोर पर जीरो बैलेंस पर खाता नहीं खोला जाता है। इसके लिए आपको 1000 रूपये जमा करने होते है। लेकिन आप जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो इस Post में आपको SBI बैंक में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलेना हैं इसके बारे में ? स्टेप बाई स्टेप आपको बताऊंगा.


किसी भी Bank में offline या online Bank Account खुलवाने के लिए आपको कुछ Docoment की आवश्यकता होती ही। यदि आप के पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो बिना किसी परेशानी के Online Internet की मदद से अपना Zero Balance Account online खोल सकते है।


जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज:

Online Bank Account खोलने के लिए आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। ध्यान रहे e-kyc के लिए आपका Mobile Number आपके Aadhar Card से लिंक होना  जरुरी है, अन्यथा आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट नहीं खुल पायेंगे। आपका यही मोबाइल नंबर आपके Bank Account में Link हो जायेगा।


  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड


SBI Bank में ऑनलाइन Zero Balance Account कैसे खोले?

बैंक में इंस्टा सेविंग अकाउंट जैसे कई जीरो बैलेंस खाते हैं। इस प्रकार के खाते में शेष राशि की सीमा नहीं होती है। इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने के लिए यूजर को बैंक जाना होगा। वे एसबीआई योनो ऐप या SBI Bank के Website पेज www.onlinesbi.com या www.sbi.co.in के द्वारा   ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं।


इंस्टा सेविंग अकाउंट SBI बैंक का एक Service है जो ऑनलाइन सेविंग अकाउंट के रूप में काम करता है। ग्राहक आवेदकों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खाते के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन Form पर सभी अनिवार्य विवरण दर्ज करें। एक बार पंजीकृत हो जाने के बाद आप इसका के तुरंत उपयोग कर सकते हैं। खाता खोलने के लिए उपयोगकर्ता के पास आधार कार्ड और पैन होना जरूरी हैं इन दोनों id के बिना आपका Bank Account नहीं खुल सकेगा!


SBI  में online जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में SBI का Yono bank application download करना होगा।


Yono Application को Download करने के लिये 


सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को Open कर लें।


अब Play store में YONO SBI सर्च करे।


आपको अपने मोबाइल में YONO SBI App को इनस्टॉल कर लेना है।


Application को इनस्टॉल करने के बाद Open करे।


App को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। नीचे स्क्रीन शॉट देखें..


मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो आटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।


इसके बाद आपको proceed पर click करना होगा।


Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे।


जिसमे पहला आप्शन Open Saving Account का होगा और दूसरा विकल्प Home loan का दिखाई देगा।


आपको Open Saving Account पर क्लिक करना होगा। 


क्लिक करने के बाद फिर से आपको दो विकल्प मिलेंगे। जिसमे पहले विकल्प Without branch visit का और दूसरा विकल्प with branch visit होगा।


हम यहाँ पर online बैंक account ओपन कर रहे है। इसलिए हमें First Option Without branch visit का चुनना होगा। 


आप जैसे ही Without branch visit के option पर क्लिक करेंगे। आपको फिर से दो Option दिखाई देंगे।


पहला विकल्प Insta plus saving account का होगा और दूसरा विकल्प Insta saving account का होगा।


यहाँ हम दूसरा विकल्प Insta saving account का चुनेंगे। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक New Tab Open होगा  जिसमे हमें बताया जाता है कि यह एक लिमिटेड एक्सेस का अकाउंट है जिसकी फुल KYC हमे 6 माह या एक साल के अन्दर करवानी होगी। 


इसके बाद हम Submit पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद हमें दो विकल्प फिर से दिखाई देंगे।


First Option Start A new Application का और Second Option resume Application का होगा।


हम यहाँ पर New Account के लिए आवेदन कर रहे है इसलिए हमें पहला विकल्प Start A new Application का चुनना होगा।



आपने इस Article के Read करने से पहले ऑनलाइन आवेदन कर रहे थे और वह अधुरा रह गया है तो आपको Resume Application का विकल्प चुनना होगा।


Start A new Application का विकल्प चुनने के बाद अगले पेज आपको टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करे और Next button पर क्लिक करे।


Next पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।


Submit पर क्लिक करने के बाद  मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।


OTP वेरीफाई होने के बाद अगले पेज में आपको अपना एक स्ट्रोग पासवर्ड बनाना होगा।


पासवर्ड कम से कम आठ अंकों का होना चाहिए और कम से कम एक अंक और एक स्पेशल सिम्बल का इस्तेमाल करना होगा। आपको अपना पासवर्ड किसी के साथ share नहीं करना हैं!

Ex:-  Tech124@

इसके बाद आपको एक security question चुनना होगा और उसके नीचे आपका उसका Answer डाल कर next पर क्लिक कर दे ।


आप जैसेही Next पर क्लिक करेंगे, New Tab खुलेगा जिसमे आपको यह बाताया जायेगा कि आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को 15 दिन के अन्दर पूरा कर लेना है नहीं तो आपको नए सिरे से फिर अप्लाई करना होगा। आपको OK पर क्लिक करके आगे के स्टेप को पूरा करना होगा।


अब जो page खुलेगा उसमे आपको FATCA / CRS declaration को स्वीकृति देनी है। आपको सिर्फ टिक बॉक्स में क्लिक कर next बटन पर क्लिक करना होगा ।


इसके बाद आपके Account Open होने का काम चालू हो जायेगा। आपको अपना Online SBI bank account open करने के लिए कुल 6 स्टेप कम्पलीट करने होंगे जिसके बाद आपका online SBI bank account open हो जायेगा।


First स्टेप में आपको अपनी आइडेंटिटी की डिटेल वेरीफाई करनी होगी।


सबसे पहले आपको पर्सनल डिटेल के पेज में दिए बॉक्स में टिक करके Next बटन पर क्लिक करना होगा।


Next पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा।


फिर आपको 3 विकल्प मिलेंगे।


1. स्कैन आधार कार्ड

 2. आधार नंबर

 3. VID


हम यहाँ पर आधार नंबर से अपना आधार कार्ड verified करेंगे। इसलिए हम आधार नंबर पर क्लिक करेंगे।


अगले पेज में हमें अपना आधार नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद हमारे आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे हमें वेरीफाई करके Next बटन पर क्लिक कर देगे ।


अगले पेज में हमें हमारा नाम, एड्रेस इत्यादि की जानकारी जो हमारे आधार कार्ड पर है मिल जाएगी। अब हमें Next बटन पर क्लिक करना होगा।


इस पेज में हमें अपना जन्म स्थान, देश और नागरिकता चुननी होगी। नागरिकता और देश में हमें India सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करे।


अगले पेज में आपको अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट, और विलेज/टाउन सेलेक्ट करके next पर क्लिक करे।


यह एक बहुत ही छोटा सा स्टेप है। इसमें आपको अपना पण कार्ड नौम्बर डालकर next पर क्लिक करना है।


आप जैसे ही Next पर क्लिक करेंगे। आपको आधार कार्ड में लगी फोटो दिखाई देगी। इसके बाद आपको निचे Next बटन पर क्लिक करना होगा।


इस स्टेप में आपको अपनी क्वालिफिकेशन बतानी है। आपकी Education Qualification  कितनी यह चुनने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे।


इस स्टेप में आपको वैवाहिक स्थिति दर्ज करनी है।


इसके बाद Continue पर क्लिक कर आगे की जानकारी भरें।


इसके बाद आपको आपको अपने Mother Father की जानकारी देनी है। और फिर Next बटन पर क्लिक करे।


Next स्टेप में आपको अपनी वार्षिक Income , Business या और धर्म के बारे में जानकारी भरनी होगी।


इसके बाद आप नामिनी का नाम भरना होगा 


इसके बाद आपको नज़दीकी ब्रांच का चयन करना होगा।


इसके बाद नियम व शर्तों को स्वीकार करना होगा।


जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से एक OTP आएगी। जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।


Next Page आपको SBI Atm card पर प्रिंट होने वाले नाम को डालना होगा। आपका यह नाम आपके एटीएम कार्ड पर प्रिंट होकर आयेगा।


सारे स्टेप पूरा करने के बाद आपका खाता संख्या, CIF नंबर आपको मिल जायेगा।


और एक sms द्वारा भी आपको आपके खाते से सम्बंधित सभी जानकारी भेज दी जायेगी।


आपको आपका ATM card डाक द्वारा 15 दिन के भीतर आपको मिल जायेगा


दोस्तो आपको यह Article कैसा लगा Comment कर के हमको चूचित करें, और अपने फॅमिली दोस्तों के साथ share करना मत भूले.

Thanks for reading: Zero Balance Saving Bank Account - जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं , Sorry, my English is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.