Apni Marksheet Pr Loan kaise le ? -
Loan kaise le : Friends business चाहे जैसा भी शुरू करना हो उसके लिए पैसों की ज़रूरत होती है. लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते है तो business start करने या आगे की एजुकेशन के लिए bank से loan लेना पड़ता है. लोन लेने के लिए आपके पास कोई न कोई आधार अवश्य होना चाहिए। यहाँ पर से आधार से तात्पर्य यह है कि आपको किस प्रकार का loan lena hai. आज की इस पोस्ट में मैं आपको marksheet par loan lene की जानकारी दूंगा. इससे पहले जान लेते है loan कितने Types का होता है.
लोन के प्रकार ~ Types Of Loan in India :
- Home Loan
- Gold Loan
- Personal Loan
- Education Loan
- Vehicle loan
- Agricultural Loans
- Loan Against Property
Marksheet Par Loan kaise lete hai :
marksheet loan लोग सोचते है लोन लेना एक बहुत ही कठिन काम है पर ऐसा नही है। कई लोगों को ये जानकारी नहीं होगी कि marksheet par loan लिया जा सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा आपने आप मार्कशीट लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में लगभग सारी बैंक और फाइनेंस कम्पनियाँ 10th 12th B.A , B.COM , BSC, Any Education Degrre पर marksheet par loan देती है. और marksheet loan lene में लगने वाले आवश्यक डाक्यूमेंट्स मार्कशीट लोन लेने का प्रोसेस इत्यादि की पूरी आज आपको पोस्ट से सारी जानकारी दूंगा.
Marksheet Par Loan Lene की नियम : –
मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहली नियम तो आप 10th Pass होने चाहिए। क्योंकि उसी आधार पर आपको लोन मिल पाएगा।
दूसरी नियम ये कि जिस बैंक से आप मार्कशीट पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं आपका उसी बैंक में खाता होना चाहिए।
सबसे प्रमुख नियम आवेदक पागल या दिवालिया घोषित , आपराधिक इतिहास नहीं होना चाहिए।
आप पर किसी भी प्रकर किसी भी बैंक ऋण बकाया नहीं होना चाहिए।
इनके अलावा कई सारी सामान्य नियम ऐसी होती है
मार्कशीट पर लोन किस बैंक से ले ?
Apni Marksheet Pr Loan लेनेे के लिए आप किसी भी बैंक का चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि आजकल सभी सरकारी और सरकारी निजी बैंक इसके लिए कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं। आप अपने नजदीकी बैंक से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।Education Loan,Vehicle Loan, Gold Loan, Home Loan , आदि की जरूरतों को देखते हुए ज्यादातर बैंक ने इस पर लोन देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा और अधिक जानकारी आप अपने बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज : –
- दोस्तों अगर आपको Apni Marksheet loan lena hai तो आपके पास 10th pass marksheet होनी जिस पर आप लोन लेंगे।
- एक पहचान प्रमाण Voter Id Card or Aadhar Card की जरुरत होगी.
- निवास प्रमाण पत्र (राशनकार्ड, बिजली का बिल इत्यादी में से कोई एक दस्तावेज जरूरी हैं। )
- बैंक पासबुक स्टेटमेंट (तीन महीने पुराना)
लोन लेने की प्रक्रिया :-
Apni Marksheet Pr Loan - लेने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा, जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। बैंक में मैनेज़ार पूछताछ करनी है कि आपको मार्कशीट पर लोन लेना है। आप मैनेज़ार से ब्याज दर की पूरी जानकारी प्रप्त कर ले । वो आपकी मार्कशीट और आपके जरूरी दस्तावेज जैसे आपके परिवार की सालाना income आदि की जांच करेंगे और आप उनके लोन को चुकाने के लिए सक्षम हो या नहीं इसकी जांच करेंगा । इसके बाद वो आपके दस्तावेजों को जांच के बाद निर्णय लेकर आपको लोन देने के लिए तैयार हो जाएंगे।
इसके बाद आपकी आय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते के दस्तावेज और मार्कशीट जैसे कई दस्तावेज आपको Loan आवेदन के लिए जमा कराने होंगे।
इतना ही नहीं आपको वहां गारंटर की जरूरत भी पड़ेगी, जो आपके लिए गारंटी दे सके। इसके लिए आप अपने साथ किसी गारंटर को साथ ले जाएं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि वो व्यक्ति लोन लेने वाले के लिए गारंटी लेता है कि ये व्यक्ति आपका लोन चुका देगा और ये इसके लिए सक्षम है। ये सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके Bank Account में Loan ki Income राशि जमा हो जाती है। मार्कशीट पर लोन लेने के बाद जब आपके पास पैसे आ जाते हैं, उसके बाद आपकी मासिक किश्तें कटना शुरू हो जाती है। जो आपको हर महीना एक निशिच राशि बैंक अकाउंट जामा करना होत हैं इस प्रकार आप अपनी मार्कशीट पर लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
- मार्कशीट लोन देने वाली प्रमुख बैंकें :
- Aditya Finance Group (आदित्य फाइनेंस ग्रुप)
- Bank of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा)
- Bank of India Education Loan (बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन)
- Canara Bank (कैनरा बैंक)
- Hdfc Bank (एचडीएफसी बैंक)
- Union Bank (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
- United Bank (यूनाइटेड बैंक)
- Dena bank (देना बैंक)
- Uco Bank (यूको बैंक)
- SBI Marksheet Loan (एसबीआई)
- PNB Marksheet loan (पीएनबी)
- ICICI Bank मार्कशीट लोन (आईसीआईसीआई बैंक)
- RELANCE FINANCE LIMITED (रिलायंस )
- Bajaj Finance Marksheet Loan (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
- Mahindra Finance (महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन)
- Muthoot Finance (मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन)
- Marksheet loan contact number:
दोस्तों अगर आप marksheet loan पता करना चाहते है तो आपको जिस बैंक का marksheet loan contact number पता करना है आपको google में उस बैंक का नाम लिख कर marksheet loan customer care लिख कर search करना होगा उदाहरण के लिए SBI loan customer care.
दोतों आपको Apni marksheet loan lena hai के विषय की जानकारी काफी अच्छी लगी होगी और आपके के लिए मददगार भी साबित हुई होगी. तो इस पोस्ट को अपने Friends Family Social Media पर शेयर करे.
Thanks for reading: Apni Marksheet Pr Loan kaise le in hindi - लोन कैसे लेते हैं?, Sorry, my English is bad:)