Paytm में है ये अनोखा फीचर: बिना इंटरनेट के हो जाएगा पेमेंट, यूज करना भी बहुत ही आसान जाने कैसे?
How to use paytm without Internet in hindi |
Tech Sapport in Hindi :- Covid - 19 के कारण डिजिटल लेनदेन में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। गली-गली नुक्कड पर बैठा सब्जीवाला हो या शॉपिंग मॉल, लगभग हर छोटी-बड़ी दुकानों जगहों पर इस समय
Online Paymet की सुविधा उपलब्ध है। अब तेजी से पेमेंट करने की बात आती है,
तो ज्यादातर लोग खासतौर से Google pay या Paytm का यूज करते हैं। शायद आपको पता ना हो लेकिन Paytm में एक ऐसा अनोखा फीचर आ गया है,
जो आपको बिना ऐप खोले Payment करने की अनुमति देता है, वो भी Without Internet के। अगर आपको इस फीचर के बारे में नहीं पता, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस Article के माध्यम से पूरी जानकारी देगे, की बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं? चलिए शुरू करते हैं....
दरअसल, Paytm ने अपने यूजर्स के लिए अपने ऐप एक्सपीरियंस को और अधिक रोचक बनाने के लिए, टैप टू पे (Tap to Pay) नाम का नया फीचर जोड़ा है। जी हां, यही वो फीचर है जो आपको बिना पेटीएम ऐप खोले और बिना इंटरनेट के तेजी से पेमेंट करने की सुविधा देता है।
इसके लिए आपको किस चीज की जरूरत है:
- First: आपका पेटीएम ऐप अपडेट होना चाहिए।
- Second: ऐप में एक एक्टिव डेबिट-क्रेडिट कार्ड लिंक होना चाहिए
बिना पेटीएम ऐप खोले पेमेंट करने के सबसे सिंपल तरीका :
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Paytm App को ओपन करें।
स्टेप 2: अब नीचे स्क्रॉल करें और My Paytm सेक्शन में Tap to Pay ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 3: अब, सबसे नीचे Add New Card बटन पर टैप करें और कार्ड डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 4: आप पहले से सेव किए गए कार्ड को भी Selected कर सकते हैं।
स्टेप 5: अब टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करें और वेरिफाई करने के लिए Proceed पर क्लिक करें।
स्टेप 6: Tap to Pay का उपयोग करके पेमेंट करने के लिए, अपने मोबाइल को अनलॉक करें और NFC को Active करें।
स्टेप 7: अब, अपने स्मार्टफोन को NFC-activated POS machine के पास लाएं और पेमेंट होने तक इसे स्थिर रखें।
स्टेप 8: 5000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए, आपको POS मशीन पर कार्ड का पिन डालना होगा।
Friend उम्मीद हैं की आपको बिना इंटरनेट के पेमेंट कैसे करें? इसकी जानकारी आपको मिल गयी होगी,
दोस्तों आपको यह Article कैसा लगा Comment कर के हमको बताये, अपने Friends Family को share करना मत भूले.
Thanks for reading: How to use paytm without Internet in Internet?, Sorry, my English is bad:)