Join our telegram Contact Us Join Now!

Mutual funds in hindi - Mutual fund kya hai?

Mutual funds in hindi : Mutual fund kya hai, Types of mutual funds, म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार, Benefits Of Mutual Funds, म्यूच्यूअल फंड्स

 Mutual Funds In Hindi : दोस्तो आज मैं  Business Tips In Hindi में आपको बताऊंगा की Mutual Funds Kya Hai ? इसकी जानकारी दूंगा,Mutual Funds भी पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है. और आप चाहे तो मात्र 500 या 600 रूपये से भी इसकी शुरुआत कर सकते है तो आइये जानते है Mutual Funds  क्या है ?


Mutual fund kya hai?
Mutual fund kya hai?

1:- Mutual funds in hindi - Mutual fund kya hai

Mutual Funds In Hindi : Mutual Funds एक तरह का फण्ड होता है जिसके अंतर्गत एक ही फण्ड में बहुत सारे लोगों का पैसा लगाते है। Mutual Funds मैं सारे निवेसकों द्वारा पैसा जमा किया जाता है तथा उस जमा हुए पैसे को शेयर मैं निवेश के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शुरूआती समय मैं Mutual Funds को सिर्फ अमीर लोगों के लिए समझ जाता था पर आज ये विचारधारा बदलती हुयी नजर आती है। आज गरीब अमीर दोनों Mutual Funds निवेस कर रहे हैं 

Mutual Funds आज हर व्यक्ति और हर वर्ग की पहुँच में है। आज व्यक्ति छोटी सी धन राशि से Mutual Funds मैं निवेश कर सकता है। Mutual Funds  मैं निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 रुपये है। कोई भी व्यक्ति जो छोटी बचत करके बड़ा मुनाफा करना चाहता है वो आज ही मात्र 500 रुपये से म्यूच्यूअल फंड्स मैं निवेश करना शुरू कर सकता है।

Mutual Funds मैं निवेश करना बहुत आसान वह सरल होता है इसमें खुद निवेश कर सकते है या आप किसी ब्रोकर की सहायता लेकर उसके जरिये Mutual Funds  मैं निवेश कर सकते है।

2:- Types of mutual funds : म्यूच्यूअल फंड्स कितने प्रकार

Mutual Funds कई प्रकार के होते है इनको इनके मुनाफे व अवधी के माध्यम से बांटा जा सकता है । कुछ मुख्य म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार नीचे दिए जा रहे हैं :-

Open end mutual fundओपन एंडेड फंड्स = इस funds में निवेशक किसी भी समय पर फंड्स Sell सकता है या Buy सकता है । इसमें कोई निश्चित तिथि यह अवधी नहीं होती फंड्स को खरीदने या बेचने के लिए।

Debt funds : डेब्ट फंड्स = इस तरह के funds मैं निवेशक को जोखिम बहुत कम होता है। यह एक सुरक्षित निवेश है। debt फंड्स निश्चित रिटर्न प्रदान करते है । अगर आप एक स्थिर आय चाहते है तो यह फण्ड आपके लिए बहुत ही सही रहेगा,

Liquid mutual funds : लिक्विड फंड्स= अगर आपके पास एक निश्चित अवधी के लिए पैसे है तो आप उनको लिक्विड फंड्स मैं निवेश कर सकते है । यह भी निवेश करने के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। लिक्विड फण्ड कम समय वाले ऋण उपकरणों मैं निवेश करते है।

Equity funds : इक्विटी फंड्स = इक्विटी फंड्स के जरिये आप शेयर बाजार मैं निवेश करते है ।इक्विटी फण्ड मैं मुनाफा होने के ज्यादा मौके होते है लेकिन इसमें जोखिम भी होते है लेकिन अगर कम अवधी के लिए निवेश किया जाए तो। इक्विटी फण्ड मैं मुनाफा होने के ज्यादा मौके बन सकते हैं इसलिए पूरी जानकारी कर लेना आवश्यक है निवेश करने से पहले।


3:- म्यूच्यूअल फंड्स इनके भी कई तरह के फंड्स होते है उनमे से कुछ प्रमुख प्रकार इस प्रकार है ।

  1. Growth Mutual Funds
  2. Income mutual funds
  3. Pension funds
  4. Tax Saving Fund
  5. Fixed maturity Funds
  6. Capital protection fund

इन सबके अलावा भी कई तरह के फंड्स होते है जिनमे आप निवेश कर सकते है।

4:- Benefits Of Mutual Funds : म्यूच्यूअल फंड्स के क्या फायदे

Mutual Funds मैं निवेश करने के बहुत सारे लाभ हो सकते है। म्यूच्यूअल फंड्स के कुछ फायदे नीचे दिए गए है ;-

Mutual Funds मेहेंगे शेयरों मैं निवेश करने का एक सस्ता तरीका है। इसमें आपकी राशि एक यूनिट की तरह या एक भाग की तरह काम करती है तथा दूसरे निवेशकों की राशि से मिलकर मेहेंगे शेयरों मैं निवेश किया जाता है अतः यह एक सस्ता तरीका है निवेशक क लिये निवेश करने का।

2.) Mutual Funds मैं निवेश की गयी राशि को निवेशक जब चाहे तब निकाल सकता है कुछ Mutual Funds ऐसे भी होते है जिनमे एक निश्चित समय शीमा होती हैं जिसे लॉक इन पीरियड कहा जाता है वो पूरा होने के बाद ही राशि निकाली जा सकती है।

3.) कुछ Mutual Funds होते है जिनमे निवेश करके निवेशक आयकर में छूट प्राप्त कर सकते हैं। निवेशक को आयकर की धारा 80C के तहत निवेश की गयी राशि पर छूट मिलती है। छूट मिलने की अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये है।

4.) Mutual Funds मैं निवेश करने का सबसे जरुरी फायदा यह है की यहाँ पर नुकसान होने की संभवता कम होती है । आपका पैसा अलग अलग जगहों पर इन्वेस्ट या निवेश किया जाता है जिससे निवेशक को नुकसान कम होता है। अथवा रिस्क भी कम होता है।


5:- म्यूच्यूअल फंड्स मैं निवेश कैसे करें ?

 Mutual Funds मैं निवेश करना आजकल बहुत ही आसान है। आप म्यूच्यूअल फंड्स में ऑनलाइन निवेश कर सकते है या आप किसी ब्रोकर / कंपनी के जरिये म्यूच्यूअल फंड्स मैं निवेश कर सकते है अगर आप इस चीज़ मैं नए है तो आपके लिए किसी एक्सपर्ट के जरिये निवेश करना अच्छा रहेगा।

एक्सपर्ट इस क्षेत्र मैं बहुत समय से काम कर रहा होता हैं और उसको मार्केट की आपके मुक़ाबले अच्छी जानकारी होगी इसलिए आपको एक्सपर्ट के जरिये निवेश करना चाहिए । वह आपके पैसे आपकी जरुरत के हिसाब से उन्ही Mutual Funds मैं लगाएगा जिस तरह का मुनाफा आप चाहते है। अगर आप कम रिस्क वाले मैं निवेश करना चाहते है तो वह आपको उसी प्रकार के फंड्स मैं निवेश करायेगा ।

आप Mutual Funds मैं डायरेक्ट रूप से भी निवेश कर सकते है । इसके लिए आपको म्यूच्यूअल फंड्स की वेबसाइट पर जाकर निवेश करने की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। Mutual Funds In Hindi क्या है.


6:- Top performing mutual funds in hindi India

यहाँ निचे कुछ अच्छी Mutual Funds कम्पनीज की लिस्ट है जिसमे निवेश करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है.

  1. Axis Mutual Fund
  2. Birla Sun Life Mutual Fund
  3. DSPBR Mutual Fund
  4. SBI Mutual Fund
  5. HDFC Mutual Fund
  6. ICICI Pru Mutual Fund
  7. IDBI Mutual Fund
  8. IDFC Mutual Fund
  9. JM Financial MF
  10. Kotak Mutual Fund
  11. L&T Mutual Fund
  12. LIC Mutual Fund
  13. Reliance Mutual Fund
  14. Sundaram Mutual Fund

दोस्तों Mutual funds in hindi - Mutual fund kya hai इसकी जानकारी आपको इस article में बताया हैं उम्मीँद करता हूँ आपको Mutual Funds के बारे में सारी जानकारी आपको मिली होंगी आपको यह Article कैसा लगा हमको Comment कर के बताये.

Thanks for reading: Mutual funds in hindi - Mutual fund kya hai?, Sorry, my English is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.