Tech Sapport in Hindi :- Google Assistant हेलो दोस्तों आज हम आपको Google Assistant के बारे में बात करेंगे ही गूगल ऐप कैसे काम करता है और इसका यूज कहां कहां होता है हम अपनी वेबसाइट को Google Assistant में कैसे जोड़ सकते हैं
What is Google Assistant? - Google Assistant क्या है |
आज हम Google Assistant के बारे में जानेगे Google Assistant क्या है और कैसे काम करता है? अगर अपने इससे पहले कभी इसका प्रयोग किया होगा तो आप इसके बारे में जानते होंगे अगर नहीं तो यह Article आपके लिए है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गूगल रहे थे क्या होता है और कहां का है उसका यूज़ किया जाता है.
आज का युग टेक्नोलॉजी युग जहाँ हर चीज अपग्रेड होती जा रही है. पहले जहाँ typing के लिए typewriter का प्रयोग होता था, लेकिन तकनीक के साथ सबकुछ बदल गया और टाइप राइटर की जगह लैपटॉप Computer ने ले ली. यहाँ तक कि लोग अब मोबाइल से भी टाइपिंग करने लगे है Technology नें हमारा जीवन बहुत ही सरल बना दिया है.
अब आप Internet से किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हम book की जगह google Search का इस्तेमाल करते है. जिसमे हमें किसी भी जानकारी को खोजने के लिए अपने प्रश्नों को टाइप करना पड़ता है, और फिर गूगल उस प्रश्नों का उत्तर को कुछ ही सेकंड में दे देता है .
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है आजकल बच्चे बच्चे गूगल पर अपनी समस्याओं का समाधान ले रहे हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो लिखने में असमर्थ है, या यूँ कहे लिखना नहीं चाहते है ऐसे ही लोगों के लिए Google एक voice command लेकर के आया है जिसे हम Google Assistant के नाम से जानते है.
Google Assistant क्या है?
Google Assistant गूगल का Voice Assistant Service है जो Google Now से विकसित हुआ है, और यह Android डिवाइस और iPhone दोनों प्रकार के डिवाइसों के लिए उपलब्ध है।
Google Assistant आपकी एक आवाज पर काम करता है. जिसे Artificial Intelligence (AI) और NLP (नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग) के उपयोग से बना गया है। यह एक पर्सनल रोबोट की तरह है। जो आपकी आवाज और लिखित दोनों तरह की कमांड को स्वीकार करता है।
यह Artificial Intelligence पर आधारित एक voice command फीचर है जो सभी smartphone में Google द्वारा free of cost पहले से ही उपलब्ध है. यदि आपके फ़ोन में यह फीचर नहीं है तो आप प्ले स्टोर से Google Assistant app download कर सकते है.
यह आपके द्वारा दिए गए कमांड के आधार पर आपका काम करता है. वह कमांड type या voice कमांड दोनों हो सकता है जैसे आपको अभी का temperature चेक करना है तो आपको बस एक Voice या text कमांड देना होगा होगा और Google Assistant आपको temperature के बारे में बता देगा.
Google Assistant कैसे काम करता है?
Google Assistant आपके Voice command पर काम करता है. जैसे ही आप “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलते है Google Assistant एक्टिवेट हो जाता है, और उसके बाद आप जो कुछ Google से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको असिस्टेंट को उसे बोल कर के कमांड देना होता है और Google Assistant आपके द्वारा दिए गए कमांड को फॉलो करते हुए प्रतिक्रिया करता है.
EX. उदाहरण के लिए आप आज का तापमान जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Ok Google या फिर Hi Google बोलना होगा. आप जैसे ये शब्दों को बोलेंगे. Google Assistant एक्टिवेट हो जायेगा. उसके बाद आपको “ आज का तापमान ” बोलना होगा और गूगल असिस्टेंट आपको आज का तापमान का हाल बता देगा.
गूगल असिस्टेंट क्या-क्या काम कर सकता है उसके कुछ उदाहरण दिए है.
Google Assistant Voice कमांट द्वारा स्मार्ट उपकरणों और अपने स्मार्ट होम को नियंत्रित कर सकता है.
अपके बोलने पर किसी भी एप्प को Start और off कर सकता है.
डिनर पार्टी के लिया रेस्तरां बुकिंग से लेकर दिशाओं, मौसम और समाचारों तक ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करें
म्यूजिक या movies को Search कर के प्ले कर सकते है.
आपके बोलने भर से ही किसी को काल लगा सकत हैं और कॉल डिस्कानेट भी कर सकते है.
आपके फ़ोन की नोटिफिकेशन को पढ़ सकता है.
आपकी live location को search कर सकत हैं
वास्तविक समय में बोले जाने वाली भाषा का translation कर सकता है.
Google हर किसी के अलग-अलग वॉयस प्रोफाइल की पहचान भी सकता है,
Google Asisstant, Google के अनुसार भविष्य में Artificial Intelligence इतना विकसित हो जायेगा, की यह आपके दैनिक कार्यों की आवश्यकताओं की जरूर की पूर्ति करेगा जैसे आपके लिए किसी के साथ अपॉइंटमेंट बुक करना और उन्हें मैनेज करना. Artificial Intelligence का सबसे बड़ा उदाहरण “सोफ़िया रोबोट” के रूप में हमारे सामने है.
यह सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि इसमें और भी बहुत सी विशेषताएं है जैसे यह दुभाषिये की भूमिका भी निभा सकता है जो दर्जनों भाषाओँ को ट्रांसलेट कर सकता है.
Google Assistant मेरे मोबाइल में हैं की नहीं कैसे पता करे?
दोस्तों आपके फ़ोन में Google Assistant है या नहीं ये पता करना बहुत ही सरल हैं.
आपको बस अपने mobile open करना है.
उसके बाद आपको “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
कुछ सेकंड्स तक wait करे.
अगर आपके फ़ोन में Google Assistant का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में Google Assistant नहीं है तो आप इसे download भी कर सकते है.
Google Assistant app download कैसे करे?
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में Google Assistant app नहीं है तो आप इसे google play स्टोर से अपने स्मार्ट फ़ोन में download कर सकते हैं
आपको Google Play Store ओपन करना होगा.
उसके बाद सर्च बॉक्स में “Google Assistant” लिखना होगा.
सर्च परिणामो में Google Assistant app सबसे पहले आएगा.
आपको लिंक ओपन करना है.
आपको Install बटन पर क्लिक कर Google Assistant app download कर लेना है.
Google Assistant app download करने के बाद आप Google Assistant app का इस्तेमाल कर सकते है. Google Assistant app download करना बिलकुल free है
कौन कौन से Device में Google Assistant सपोर्ट करता है:
Google Assistant तीन प्रकार के डिवाइसों के लिए ज्योति है
1:- Google Pixel
3:- smartphones
2:- Google Home
वर्तमान समय में अब यह केवल सभी आधुनिक Android device में उपलब्ध है, जिसमें OS devices, Android TV, और Nvidia Shield और यहाँ तक कि कुछ कारों में भी सपोर्ट करता है अगर वे एंड्रॉइड ऑटो के लिए समर्थन प्रदान करते हैं।
Google Assistant का प्रयोग कैसे करे? How To use Google Assistant?
Google assistant का प्रयोग करना बहत ही सरल है. आप Text कमांड द्वारा और वॉइस कमांड द्वारा दोनों प्रकार से गूगल असिस्टेंट का प्रयोग कर सकते हैं इसका प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले “Ok Google” बोलना होगा. जैसे ही आप यह बोलते है Google Assistant एक्टिवेट हो जायेगा. उसके बाद सिर्फ बोलकर ही सब कुछ कर सकते है. निचे स्मार्ट फ़ोन के कुछ फीचर के बारे में बताया है जिनका प्रयोग आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कर सकते है.
Smart Phone में :
Smartphone में बहुत सारे फीचर ऐसे है जो google assistant की मदद से कमांड किये जा सकते है. Google assistant उपयोग करने के लिए लेकिन आपके मोबाइल में इन्टरनेट का होना बहुत जरुरी है. बिना इंटरनेट के आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट का उपयोग नहीं कर पाएंगे
Internet चलाने के लिए:
आपको tech-support-in-hindi.blogspot.com की वेबसाइट को ओपन करना है तो आपको सिर्फ tech-support-in-hindi.blogspot.com बोलना होगा और Google Assistant google सर्च परिणामों से tech-support-in-hindi.blogspot.com की वेबसाइट को ओपन कर देगी.
Call करने के लिए:
किसी को भी Call करने के लिए आपको सिर्फ “Make a Call” बोलना होगा. उसके बाद Google Assistant आपसे जिस को कॉल करना है उसका नाम पूछेगा आप उसका नाम बताते हैं ऑटोमेटिक कॉल लग जाएगी,
यदि आपके फ़ोन में एक नाम से कई नंबर सेव है तो आप जिस भी नाम को पूरा पुकारेंगे Google Assistant उस नंबर पर काल लगा देगा.
News पढ़ने या देखने के लिए:
अगर आप न्यूज़ देखना या पढना चाहते है तो आपको सिर्फ “News” बोलना होगा. आप जैसे ही न्यूज़ बोलेंगे latest न्यूज़ आपके सामने आ जाएगी.
Mausam के लिए:
गूगल असिस्टेंट द्वारा अगर आप मौसम की जानकरी लेना चाहते है तो आपको सिर्फ “मौसम का हाल” बोलना होगा और मौसम से सम्बंधित पूरी जानकारियां आपके सामने आ जाये गी .
ऐसे ही बहुत सी चीजें है जो आप Google Assistant द्वारा अपने मोबाइल पर सिर्फ बोलकर ही कर सकते है.
Google Maps में:
गूगल असिस्टेंट का प्रयोग google map चलने के लिए भी कर सकते है. आपको google assistant open करना होगा उसके बाद आपको map का कमांड देना होगा. फिर आप जिस लोकेशन या एड्रेस का map ओपन करना चाहते है आपको आपको उस एड्रेस को बोलना होगा और बाकी का काम गूगल असिस्टेंट खुद ही कर लेगा.
Headphones और earbuds:
कई प्रकार के वायरलेस हेडफ़ोन Google assistant को सपोर्ट करती है. शुरू में Bose QuietComfort 35 II और Google के Pixel Buds में ही यह सुविधा थी.
लेकिन अब अन्य ब्रांडेड कम्पनी Harman, JBL, Sony, MI जैसे ब्रांडों के कुछ मॉडल भी मार्केट में उपलब्ध हो चुके है.
Android TV में:
आजकल Android TV की डिमांड काफी ज्यादा है. और Google assistant का यह फीचर Android tv में preinstalled आता है. उदाहरण के लिए, सोनी अपने मॉडलों में एंड्रॉइड टीवी प्रदान करता है।
आप इस फीचर की मदद से अपने Tv की valume को घटा बाधा सकते है, चैनल को बदल सकते है इसके अलावा आप इसे On Off भी कर सकते है.
Dry
इसके अलावा Market में कुछ ऐसे Set-Top Box भी उपलब्ध है जो Google assistant के फीचर को सपोर्ट करते है. जैसे Nvidia Shield TV.
CES 2019 में, Google assistant के साथ Android TV उपकरणों को लॉन्च करने वाले नए भागीदारों में Sony, Hisense, Philips, TCL, Skyworth, Xiaomi, Haier, Changhong, JVC और Toshiba और बहुत से टीवी में गूगल असिस्टेंट के उपयोग हो रहा हैं
Smart home devices में भी Google Assistant का इस्तमाल किया जा रहा हैं
Google assistant से बहुत सी devices और appliances जुड़ चुकी है, जो सिर्फ वौइस् कमांड पर ही काम करती है जिनमे , लाइटबल्ब से लेकर फ्रिज तक शामिल है. यहाँ उनकी एक छोटी सी लिस्ट दी है. यह internet of things का एक जीता जागता सबूत है.
- Canary
- Hive
- Honeywell
- Ikea
- iRobot
- LG appliances
- Logitech
- Nest
- Netatmo
- Osram
- Philips Hue
- Ring
- Samsung SmartThings
- Tado
- TP-Link
- WeMo
- Whirlpool
आप इन उपकरणों को Google Assistant द्वारा नियंत्रित कर सकते है. जैसे लाइट को आवाज देकर on-off करना हो, Ac, फ्रिज के temperature को रेगुलेट करना हो इत्यादि जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आवाज के गूगल असिस्टेंट के द्वारा निर्देशित कर सकते है.
Conclusion:
दोस्तों जिस प्रकार से अभी तक Google Assistant की तकनीक के इस्तेमाल से नए गैजेट्स और home Appliance में हो रहा है, उस हिसाब से आने वाले समय में हमारे आस पास की सभी चीजें सिर्फ और सिर्फ voice कमांड से ही चलने लगेंगी जो किसी जादू कम नहीं होगा.
आशा करता हूँ दोस्तों Google Assistant क्या है? की जानकारी आपको जरुर अच्छी लगी होगी. कमेंट्स में हमें जरूर बताएं.
दोस्तों अब आप हमरा YouTube Channel भी Join कर सकते हैं Join करने के लिये Link पर Click करें!
Thanks for reading: What is Google Assistant? - Google Assistant क्या है , Sorry, my English is bad:)