Tech Support in Hindi - नमस्कार दोस्तों, आज आपको इस blogs Post में बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन (Bank se Loan ke Liye Application) कैसे लिखना हैं इसकी जानकारी आपको इस blogs Post के माध्यम से दूंगा,दोस्तों बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत ही सरल है, आज हम आप लोगो को Bank से Loan लेने के लिये Application कैसे लिखें इसकी जानकारी आपको इस Article में देगे.
Bank Application |
विषय सूची
- बैंक से शिक्षा लोन लेने का एप्पलीकेशन (Bank Me Loan Lene Ke Liye Application)
- ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र (Bank Se Home Loan ke Liye Application)
- बैंक से होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन (Bank Se Loan Lene Ke Liye Application in Hindi)
- बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
यहां पर हमने आपलोगो के लिए Bank से Loan लेने के लिये कुछ Application नमूने के रूप में दिया हैं बैंक से लोन के लिए प्रार्थना पत्र लिखे है। इनमें आप अपनी आवश्यक के अनुसार नाम पता आदि बदलाव कर सकते हैं।
बैंक से ऋण के लिए एप्लीकेशन (Bank Se Loan Lene Ke Liye Application) लिखते समय इन बातों को ध्यान में रखे:
जिस किसी बैंक आप Loan लेना चाहते हैं, उस बैंक में आपका खाता होना बहुत ही जरूरी है।
Loan के लिये आपके खाते में लेनदेन किया हुआ होना ज़रूरी हैं।
Loan Application पत्र में आपके खाता नंबर, मोबाइल नम्बर, पता आदि लिखा हुआ होना बहुत ही जरूरी है।
Loan Application के लिए आप अपनी घर, जमीन आदि को भी ऋण के लिये गिरवी रख सकते हैं, इससे ऋण मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
आपने अपनी शाखा से पहले भी किसी भी प्रकार Loan लिया है तो उसकी भी जानकारी भी अपनी Bank Loan Application में जरूर दें।
आपको जिस कारण के लिये ऋण चाहिए आपको अपनी Bank Loan Application अच्छे से बताना है, जिससे आपको ऋण जल्दी मिल सके।
बैंक से शिक्षा लोन लेने का एप्पलीकेशन (Bank Me Loan Lene Ke Liye Application)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपनी शाखा का नाम व पता लिखे)
विषय: शिक्षा ऋण हेतु।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि आपकी शाखा का पिछले 2 वर्ष से खाताधारी हूँ और मेरा नाम………………. है। हाल ही में मैंने 10वीं कक्षा को 97% के साथ उतीर्ण की है और अपनी शिक्षा को आगे भी जारी रखना चाहता हूँ। मेरा सपना है कि एक अध्यापक बनूँ और अपने समाज़ की सेवा में अपना अहम योगदान दूँ।
मुझे मेरी पढ़ाई को आगे जारी रखने के लिए ऋण की जरूरत है जिससे कि यूनिवर्सिटी की 50000 हज़ार रुपये की फीस अदा कर सकू। इसलिए मैं आपके बैंक से इतनी राशि का ऋण लेना चाहता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मेरे द्वारा लिया गया ऋण मैं समय पर चुका दूंगा।
मुझे उम्मीद है कि आप मेरे द्वारा की गई इस प्रार्थना को ध्यान से समझने के साथ ही मेरे भविष्य के बारे में भी सोचेंगे। अतः आपसे मेरा निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द ऋण प्रदान करने की कृपा करें!
मेरा खाता विवरण
नाम-…………….
खाता नम्बर-…………
शाखा का नाम-………………
धन्यवाद
दिनांक-../../….
आपका विश्वासी
नाम-……………..
मोबाइल नंबर-…….
हस्ताक्षर-…………
ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र (Bank Se Home Loan ke Liye Application)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपनी शाखा का नाम व पता लिखे)
विषय: ऋण लेने हेतु।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम-……….. है और मेरा खाता नंबर-……….. है। मैं पिछले 10 वर्षों से आपकी शाखा की सेवा ले रहा हूँ। Home Loan Application मेरा घर काफी पुराना और जर्ज हो जाने के कारण वह बहुत ही कमजोर हो गया है, मैं इसकी वापस नया घर का निर्माण करवाना चाहता हूँ। मेरे पास धन की कमी होने के कारण इस काम को पूरा नहीं कर पा रहा हूँ।
मेरा आपसे निवेदन है कि आप अपनी शाखा से मेरे को ऋण देने की कृपा करें। मैं इस ऋण को समय रहते वापस जल्दी ही चुका दूंगा। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी इस समय पर ध्यान से सोचेंगे और जल्द ही ऋण देंगे।
मेरा खाता विवरण
नाम-…………….
खाता नम्बर-…………
शाखा का नाम-………………
धन्यवाद
दिनांक-../../….
आपका विश्वासी
नाम-……………….
मोबाइल नंबर-………
हस्ताक्षर-…………..
बैंक से होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन (Bank Se Loan Lene Ke Liye Application in Hindi)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपनी शाखा का नाम व पता लिखे)
विषय: नये घर के लिए ऋण लेने हेतु।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपकी शाखा की पिछले कई वर्षों से सेवा ले रहा हूँ और मैं इस सेवा से संतुष्ट ख़ुश भी हूँ। मैंने कुछ साल पहले आपकी शाखा से शिक्षा हेतु ऋण लिया था, जिसे मैंने समय पर चुका दिया था। लेकिन मैं अब आपकी शाखा से नये घर खरीदने के लिए 500000 रुपये का ऋण लेना चाहता हूँ।
मैंने कई वर्षों काम करके कुछ रुपये जमा किये है, इन रुपयों से और आपकी शाखा के ऋण द्वारा प्राप्त रुपयों को मिलाकर मैं एक नया घर खरीदना चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी इस समस्या पर गौर करेंगे और मुझे जल्द ही ऋण उपलब्ध करवाएँगे।
मेरा खाता विवरण
नाम-…………….
खाता नम्बर-…………
शाखा का नाम-………………
धन्यवाद
दिनांक-../../….
आपका विश्वासी
नाम-………………..
मोबाइल नंबर-……….
हस्ताक्षर-……………
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र ( Bank Application )
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
महावीर नगर, जयपुर
विषय: बैंक से ऋण के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम संकेत आनंद है और मैं आपकी बैंक का खाताधारक हूँ। पिछले कई सालों से मैं आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूँ|
मेरी रोड पर एक छोटी सी किराने की दुकान है और इस दुकान को मैं आगे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहता हूँ, इसलिए मेरे को 50000 हज़ार रूपये की बहुत जरूरत है। में अपने व्यवसाय को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए मुझे आपकी बैंक से ऋण की आवश्यकता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरे ऋण को मंजूरी दें, आपकी कृपा होगी।
मेरा खाता विवरण
नाम-…………….
खाता नम्बर-…………
शाखा का नाम-………………
धन्यवाद
दिनांक-../../….
आपका विश्वासी
नाम-………………..
मोबाइल नंबर-……….
हस्ताक्षर-…………….
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये गये यह “बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन (Bank se Loan ke Liye Application)” आपके काम आएगी, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Thanks for reading: बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन - ( Bank Application ), Sorry, my English is bad:)