Fees Mafi Application in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज Tech Support in Hindi पर फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखाना इसकी जानकारी इस Article के माध्यम से दूंगा कुछ Students जो बहुत होनहार होते हैं। लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थाती अच्छी नहीं होने के कारण वो स्कूल जाना बंद कर देते हैं और फ़ीस जमा नहीं हो पाने पर स्कूल को छोड़ देते हैं।
दोस्तों अगर आप किसी School Collage में फीस को माफ़ी करवाना चाहते हो तो आपको fees maafi ki application देनी होगी, इस आर्टिकल में हमने फीस माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में (fees maaf application in hindi) लिखी हैं
Fees Maaf Application कैसे लिखें
हमने यहां आप लोगो के लिए प्रार्थना पत्र (Prathna Patra) लिखे हैं। Application for Fee in Hindi की मदद से आप फीस माफी के लिए अपने School / Collage के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अपने स्कूल की फ़ीस माफ करवा सकते हैं।
हमने यहां पर आपकी Help के लिए 4 प्रकार की फीस माफी के लिए पत्र (Fees Mafi Application in Hindi) लिखे हैं। आप इन फीस माफी के लिए एप्लीकेशन में अपने तरीके से बदलाव भी कर सकते हैं। तो आइये जानते कुछ स्कूल फीस माफी के विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र (Fees Maafi ke Liye Application)।
Fees माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र |
Fees माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
प्रार्थना पत्र प्रारूप कक्षा 10 फीस माफी के लिये (Application) – 1
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक जी
C. M. N. S. School
Lucknow
विषय: स्कूल फ़ीस माफ़ करने हेतु।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। मेरे पिताजी की गाँव में छोटी सी कपड़ो की दूकान है और हमारे परिवार का आमदनी का स्त्रोत वहीं दुकान है। और Covid-19 के करणा इस दुकान से इतनी आमदनी नहीं होती है जिससे कि हमारे घर का खर्चा चल सके।
पूरे परिवार का खर्चा सिर्फ एक दुकान पर ही है और इसके कारण मेरे पिता जी मेरे विद्यालय फ़ीस जमा करवाने में समर्थ नहीं हैं।
मैं हमेशा अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहा हूँ और मैं अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे को स्कूल फ़ीस माफ़ करने की कृपा करें मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या पर विचार करेंगे। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
नाम - संकेत आनंद
कक्षा -10वीं
दिनांक – ../../….
प्रार्थना पत्र प्रारूप कक्षा 12 फीस माफी के लिये (Application) – 2
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य जी
C. N. M. College
Lucknow
विषय: स्कूल फ़ीस माफ़ करने हेतु।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के इंटरमीडिएट का छात्र हूँ। में गांव के रहे नें वाला हूँ मेरे पिताजी किसान है और हमारे परिवार की आमदनी हमारे खेत से ही होती है। इस बार अधिक वर्षा हो जाने से हमारे खेत में लगी पूरी फ़सल ख़राब हो गई है। जिससे हमारे परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।
इस समस्या के कारण मेरे पिताजी मेरे विद्यालय की फ़ीस चुका नहीं सकते हैं और में अपने शिक्षा जारी रखना चाहता हूँ,
अतः मेरे आपसे निवेदन हैं कि मेरी विद्यालय की फ़ीस माफ़ करने की कृपा करें। मुझे आप आप पर पूरा विश्वास है कि आप मेरी आप मेरी फीस माफ़ करेंगे लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
नाम – संकेत आनंद
कक्षा – 12दिनांक – ../../….
प्रार्थना पत्र प्रारूप कक्षा 11 फीस माफी के लिये (Application) – 3
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक जी
डी. ए. वि स्कूल
लखनऊ
विषय: स्कूल फ़ीस माफ़ करने हेतु।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 11 का छात्र हूँ। मैंने आपके विद्यालय में प्रवेश लिया है। इस साल पहले मेरे पिता जी का निधन हो गया था और अभी मेरे परिवार में मैं और मेरी बहन अपनी मां के साथ रहते हैं
मेरी मां लोगो की घरों की साफ सफाई का काम करती है, जहाँ पर उनका वेतन नाम मात्र का है।
इससे सिर्फ हमारे परिवार का घर खर्च ही हो पाता है। इसलिए मेरी मां स्कूल की फ़ीस भरने में समर्थ नहीं है। और मैं अपनी शिक्षा को जारी रखना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन हैं कि मेरी स्कूल फ़ीस माफ़ करने का कष्ट करें। मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप मेरी फीस माफ़ करने पर विचार करेंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
नाम – मिथुन मौर्या
कक्षा – 11वीं
दिनांक – ../../….
प्रार्थना पत्र प्रारूप कक्षा 9 फीस माफी के लिये (Application) – 4
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक जी
विवेकानंद स्कूल
भोपाल
विषय: स्कूल फ़ीस माफ़ करने हेतु।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9वीं का छात्र हूँ। मेरा परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब है और मेरे परिवार में मेरे 3 भाई और एक बहिन हैं।मेरे पिता एक मज़दूर हैं इसलिए मेरे पिताजी मेरे स्कूल की फ़ीस जमा नहीं करवा पाते हैं।
मैं अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ।
अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि आप मेरी फ़ीस माफ़ करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
नाम – आकाश कुमार
कक्षा – 9वीं
दिनांक – ../../….
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये गये Fees Maafi ke Liye Prathna Patra आपके पसंद आये होंगे। आप फीस माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में (fees maaf application in hindi) में अपने हिसाब से चेज़ कर ले |
इन फीस माफी एप्लीकेशन को आगे शेयर जरूर करें और यदि आपको इसमें कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।
Thanks for reading: Fees माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र - Application, Sorry, my English is bad:)