दोस्तों आज का जमाना Online Internet का हैं जैसे जैसे हम सब विकास की और जा रहे है वैसे वैसे सभी काम online होने लगा,
तो आज हम इस Article में WhatsApp की बात करेंगे. WhatsApp एक Chatting Application हैं
अभी हाल ही में WhatsApp पर एक Update आया हैं जिसके द्वारा आप WhatsApp से ही किसी को भी Payment Send और Received कर सकतें हैं
इस समय Google Pay , UPI, Paytm समेत कई तरह के Payment Application हैं। अब इस लिस्ट में Words Bast Social Messaging App WhatsApp भी शामिल हो चुका है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के मुताबिक WhatsApp UPI से अब तक 104.19 करोड़ ट्रांजैक्शन हो चूके हैं। अगर आप भी WhatsApp Payment Service का उपयोग करना चाहते हैं, या फिर इसके पहले से यूजर्स हैं और WhatsApp में Bank Account Link करना चाहते हैं यह इसे हटाना चाहते हैं तो आज हम आपको दोनों प्रोसेस के बारे में जानकारी Tech Support in Hindi blog's Website में दे रहे हैं.....
आज हम क्या जानेगे? - विषय सूची
- WhatsApp Payment के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- WhatsApp से बैंक एकाउंट रिमूव कैसे करें,
- WhatsApp में अकाउंट लिंक ना होने पर पैसे कैसे रिसीव करे
WhatsApp Payment के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
WhatsApp Payment Service का use करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले आपकोSteWhatsApp पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद आप WhatsApp में bank Account Link करना होगा,
नीचे आपको कुछ Step दिया गया है वो सारे Step को ध्यान से Follow करना होगा.
- सबसे पहले आपके पास एक बैंक खाता होना ज़रूरी हैं और बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- इसके बाद आपको WhatsApp में राइट हैंड साइड तीन डॉट वाले आईकॉन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको Payment का विकल्प मिलेगा।
- जब आप इस पर क्लिक करने पर आपको एड Add Payment का विकल्प मिलेगा।
- इसके बाद आपको अपना बैंक सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, इसमें Bank Account Number और अन्य जानकारी देनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको Terms और Conditions की follow करना होगा.
- इसके बाद payment Sent करने के लिए UPI पास कोड बनाना होगा।
- यदि आपके पास पहले से ही UPI पास कोड है तो उसे भी वॉट्सऐप पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस तरह आप वॉट्सऐप पेमेंट का रजिस्ट्रेशन हो गया है।
WhatsApp से बैंक एकाउंट रिमूव कैसे करें,
WhatsApp payments: आप अगर WhatsApp में Payment के लिये एक से अधिक Bank Account का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनमें से एक को अपने WhatsApp से हटाना चाहते हैं.
वैसे तो Payment के लिए इस समय Goggle Pay, यूपीआई (UPI), Paytm समेत कई तरह के Payment App हैं लेकिन अब इस लिस्ट में Social Messaging Payment App में WhatsApp भी शामिल हो चुका है. WhatsApp payment Service का use अब सभी कोई कर सकता है. अगर आप भी WhatsApp payment Service का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की है.
अगर आप WhatsApp Payment पर एक से अधिक Bank Account का use WhatsApp में कर रहे हैं और उनमें से एक को हटाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन पर भी ऐसा किया जा सकता है. यह फीचर Android और IoS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
जानिए क्या है प्रोसेस
Step 1: सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और एप्लिकेशन स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक करें.
Step 2: अब, पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपके बैंक खातों की एक लिस्ट (जो भी जोड़ी गई हो) दिखाई देगी.
Step 3: वॉट्सऐप पेमेंट्स में कई बैंक खातों के मामले में, उस बैंक खाते का चयन करें जिसे हटाना है.
Step 4: 3 डॉट्स पर टैप करें, ‘Remove bank account’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5: कंफर्मेशन के बाद, ‘Payment method successfully removed’ एक टेक्स्ट पॉप अप आ जाएगा.
WhatsApp में अकाउंट लिंक ना होने पर पैसे कैसे रिसीव करे
अगर आपके WhatsApp में Bank Account Link नहीं हो रहा हैं तो आप नीचे दिये गये सभी Step को follow करें.
Following All Steps:-
- Accept Payment पर क्लिक करें
- पेमेंट शर्तें और पॉलिसी पेज पर Accept करें और Continue पर टैप करें
- SMS के जरिए वेरिफाई पर टैप करें
- वॉट्सऐप मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स को लिस्ट करेगी
- जोड़ने के लिए अकाउंट को सलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें.
निष्कर्ष:-
यदि आपको हमारे website Tech Support in Hindi द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख “व्हाट्सप्प में अपना खाता कैसे लिंक करें? और व्हाट्सएप से अपना बैंक अकाउंट को कैसे हटाए? (How To Link Bank Account With WhatsApp in Hindi)” पसंद आया हो, तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अवश्य शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या फिर सुझाव हो, यह किसी प्रकर की जानकारी देना चाहते हैं तो तो कृपया आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं
इस Article Village Business Ideas in Hindi को अपने Social Media Facebook Whatapps पर Share करें.
Thanks for reading: How To Link Bank Account in WhatsApp in Hindi?, Sorry, my English is bad:)