YouTube Bast Tips In Hindi – हैलो दोस्तों Tech Sapport In Hindi आप सभी का बहुत स्वागत हैं दोस्तों क्या आपका एक YouTube Channel है और आप भी वीडियो अपलोड करते हैं लेकिन आपके YouTube Videos पर View नहीं आ रहे हैं।
तो दोस्तों आप लोग चिंता न करें मैं आपके साथ कुछ Bast YouTube Tips शेयर करूंगा जिससे कि आप अपने YouTube Channel को राकेट की स्पीड से Grow कर सकते हैं।
आमतौर पर लोग बिना किसी जानकारी के YouTube पर video Upload करना शुरू कर देते हैं और जब Videos पर View नहीं आते है तो आप निराश हो जाते हैं और वीडियो अपलोड करना बंद कर देते हैं।
तो आज मैं आपके साथ YouTube Bast 14 Tips Share करूंगा यदि आप उनको सही से फॉलो करेंगे तो आपको व्यूज भी आएंगे और आपका चैनल ग्रो भी होगा।
| Bast 15 YouTube Tips In Hindi - Pro YouTube Channal tipes |
YouTube Tips In Hindi आज हम इस Article निम्न बिन्दुओ पर आपको जानकारी देंगे.
सही टॉपिक चुने
- Youtube Channel को Optimize करें
- Quality Video अपलोड करें
- Quality Cline Video अपलोड करें
- Youtube Video Optimize करें
- Regular Video Upload करें
- Useful और Genuine Content दें
- Attractive और Quality थंबनेल बनायें
- Trending Topic पर Video बनाये
- Spam मत करें
- Engagement बनायें रखें
- Engagement कैसे बनाएं
- Brand और Network बनायें
- धैर्य रखें और YouTube को समय दें
- Monetization Tips
- Negative Comments पर ध्यान न दें
जब हम अपने YouTube Videos Channal पर Videos Upload करते हैं तो शुरू में Video पर View नहीं आते है। बहुत कम ही लोगो की किस्मत होती है कि उसका Video Viral हो जाये और अच्छे Views आ जाएँ
आज कल हम देखते हैं की लोग YouTube Channal सिर्फ इसलिए ही शुरू करते हैं जिससे कि वह Earning कर सके. लेकिन यह सही नहीं है। आपका पहला फोकस Channal को Grow करने पर होना चाहिए चाहे वीडियो पर एक भी view न आये।
बहुत सारे लोग तो YouTube Channal शुरू करने से पहले ही demotivate हो जाते हैं सोच नें लगते हैं कि वह अपने channel पर एक 1000 subscriber और 4000 घंटे का Watchtime कैसे Complicat करेंगे और इस कारण वह अपना YouTube Channal ही शुरू नहीं करते हैं।
यदि आप वीडियो बनाने पर पूरा ध्यान देंगे तो एक वक्त ऐंसा आएगा जब आपको बिना कुछ करें Earning शुरू होगा जाये गी.अब जानते हैं की अपने YouTube Channel को Grow करने के लिये किन किन बिन्दुओ पर विचार करना पड़ेगा. अगर आप इस Article में दिये सभी point को फॉलो करेंगे तो आपका YouTube Channel Grow करेंगा
1. सही टॉपिक चुने
ज़्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपने YouTube Channel के लिये सही topic चुनने में गलती कर देते हैं। लोग अकसर ऐंसे topic चुनते हैं जो कि सबसे अधिक popular है और सबसे अधिक पैसे देता है।
New YouTuber कई बार किसी youtuber की Video देखकर उसका ही topic चुन लेते हैं। इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन आप जो भी topic चुनें उसमें आपका interest होना ज़रूरी हैं और आपको उस विषय में अच्छी जानकारी होना ज़रूरी हैं ।
YouTube Success Tips in Hind :- दोस्तों YouTube में Success होने के लिये वह Topic चुने जिसमे आपका interest हो यदि आप ऐंसी केटेगरी चुनते है जो कि आपके interest की नहीं है तो उसको अपना इंटरेस्ट बनाने की कोशिश करें।
आप जो भी category चुनें चाहे वह News हो, Gameing हो, Tech हो या कोई और आप उस category पर ही video upload करें।
2. Youtube Channel को Optimize करें
हम देखते हैं की New YouTuber लोग youtube channel Start करते हैं या किसी पहले से बने channel पर सीधे video upload करना शुरू कर देते हैं। वह लोग अपने channel को optimize नहीं करते हैं जिससे कि कई तरह की परेशानी दिक्कत आती हैं।
Channel को optimize नहीं करने से channel और channel के वीडियो के SEO पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। Channel को optimize करने के लिए आपको बहुत से काम channel setting में करने होते हैं। जैसे कि
- अच्छा channel नाम चुनना
- Logo Upload करना
- Cover Photo Upload करना
- Channel Country चुनना
- Channel Keywords Add करना
- Channel Description लिखना
- और कुछ जरूरी setting करना
दोस्तों सही तरीके से YouTube Channal बनाने की जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ें “YouTube Channel Kaise Banaye“
तो सबसे पहले आपको अपने Youtube Channel को Optimize करना है।
3. Quality Cline Video अपलोड करें
आपको शुरुआत में Quality पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है लेकिन आपको पूरी कोशिश यहीं करनी है कि आप जितनी अच्छी Audio और cline Video Quality दे यह SEO और आपके Channal के growth लिए भी जरूरी है।
अच्छे Voice Audio के लिये आप good quality का माइक का उपयोग करें और यदि आप face cam वीडियो बनाते हैं तो आपका काम आपके मोबाइल कैमरा से भी चल जायेगा। Video के साथ आप audio की quality अच्छी रखें। आपकी video की audio में background noise जैसी समस्याएं न हों। इसलिए Background Soft Music का भी use कर सकते हैं
आपके Video Quality अच्छी होनी चाहिए यदि आपका वीडियो अच्छा नहीं होगा तो व्यूअर आपके वीडियो पर आएगा और बिना देखें वापस चला जायेगा। इससे YouTube को लगेगा कि आपका Video यूजर के लिये usefull नहीं है और YouTube Video दूसरे लोगों तक नहीं पहुँचायेगा।
Pro YouTube Tips: अगर आपके पास Internet की Speed की अच्छी व्यवस्था हो आप अपने youtube video की quality कम से कम 720p से 1080p (full HD) रखें।
4. Youtube Video Optimize करें
आप अपनी Youtube वीडियो optimize करना जरूरी होता है। जिससे कारण ही आपके youtube channel के video का SEO होता है और इससे ही अपकी Video google, youtube और अन्य दूसरे search engines में rank करती है। Youtube Video Optimize करने के लिए आपको यह काम करने बहुत ज़रूरी होंगे!
- अच्छा title चुनें
- अच्छी description लिखें
- सही तरीके से tags लिखें
- Thumbnail अपलोड करें
- Language और category चुनें
- अन्य settings करें
आप यह settings video अपलोड करते समय ही करें video upload और publish हो जाने के बाद आप यह सभी settings करने से आपके YouTube Video पर negative effects पड़े सकते हैं।
5. Regular Video Upload करें
Youtube Video बनाने में बहुत अधिक समय लगता है ऐंसे में थोड़ा मुश्किल हो जाता है regular video upload करना। लेकिन आपको अपने channel पर regular video upload करने होंगे।
आप अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करें। यदि आप एक दिन में वीडियो अपलोड कर सकते है तो एक इन में या एक हफ्ते में कर सकते हैं तो एक हफ्ते में।
इसके अलावा आप अपने वीडियो को अपलोड करने के लिए एक टाइम और दिन भी चुन लें ताकि आपके subscribers जान सकें कि आपका video कब आता है। आपको इससे बहुत से फायदे होंगे।
6. Useful और Genuine Content दें
आप की YouTube Video का Content ऐसे टॉपिक पर होना चाहिए जो लोगो के लिए useful हो लोग अपकी वीडियो से INTERNET हों। अगर आप ऐंसे टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे जो कि कोई भी देखना पसंद नहीं करता है तो आपको views कैसे आएंगे।
इसलिए आप Trending Topic पर भी वीडियो बना सकते हैं।Trending का मतलब यहा है कि लोगो द्वारा इस वक्त सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है इसका मतलब यह हैं की लोग उसे देखना चाह रहे हैं। आप इसके लिए Google Trends का उपयोग कर सकते हैं
7. Attractive और Quality thumbnail बनायें
YouTube के video के लिए thumbnail का काम सबसे ज्यादा होता है थंबनेल को देख के ही लोगों आप की वीडियो को Play करेंगे कोई भी आपके वीडियो के tittle को देखकर क्लिक नहीं करेगा।
आप thumbnail बनाने के लिए सबसे ज्यादा टाइम ले। आप इंटरेस्टिंग थंबनेल बनाये कि यदि कोई उसको देखे तो क्लिक किये बिना न रहे। आप जो बाते थंब नेल में लिखी हो वह thumbnail में जो बताएं वह आपके video में जरूर हो।
अगर अपने यूट्यूब वीडियो पर कोई गलत जानकरी देंगे तो इससे dislikes बढ़ जाएंगे और youtube आपकी video को किसी को भी recommend नहीं करेगा। जैसे आपके वीडियो के रैंक डाउन होते जाएगी अगर आप thumbnail बनाने में expert नहीं हैं और किसी टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Play Store बहुत से App मिल जायेगे जिनका का इस्तेमाल करके आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल बना सकते हैं
8. Trending Topic पर Video बनाये
दोस्तों हम सभी लोगों को पता है कि अगर आप किसी Trending Topic पर वीडियो बनाते हैं तो आपके video के viral होने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। क्योंकि वह प्रजेंट में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा होता है जिस कारण YouTube पर Trend होने वाली वीडियो की संख्या बहुत ही कम होती है जिस कारण युटुब आपकी वीडियो को अच्छी पोजीशन देना ही पड़ेगा और आपकी YouTube Video का viral होने बहुत ही अधिक हो जाता है जिससे आपके चैनल के subscribers और views बहुत बढ़ सकते हैं।
9. Spam मत करें
आप अपने YouTube Channel के Video में कुछ भी गलत न बताएं या आप कुछ भी ऐंसी चीज की जानकारी न दें जिससे कि उनको नुक्सान हो सकता हैं।
अगर आप कुछ ऐसी जानकारी देते हैं जो आपके यूजर को नुकसान हो इससे आपको views तो मिल जायेंगे लेकिन ऐंसा लोग आपके YouTube Channel को कभी भी subscriber नहीं करेंगे इसलिए आप हमसा अच्छी Quality की वीडियो अपलोड करें जिससे यूजर आपके चैनल से हमेशा के लिए कनेक्ट हो जाये और regular आपके videos देखे।
बहुत सारे New YouTuber जल्दी अपने वीडियो करते हैं मतलब कि Title और Thumbnail में दिखते कुछ है और Video में कुछ और ही होता है। आप ऐंसा न करें।
आप इससे शुरुआत में तो पैसे कमा लेंगे लेकिन बाद में नहीं। अब YouTube views की बजाये watch time पर focus करता है।
अगर आप एक Success Full YouTuber बनाना चाहते हैं और famous होना चाहते हैं तो सही content होना बहुत जरूरी है।
10. Engagement बनायें रखें
आज आपको youtube पर ऐंसे बहुत channels हैं जिनके subscribers तो बहुत हज़ारो लाखो में है लेकिन उनके YouTube Channel पर Views बहुत ही कम आते हैं। ऐंसा इसीलिए होता है क्योंकि वह अपने channel की engagement बनाकर नहीं रख पाए।
11. Engagement कैसे बनाएं
Engagement आमतौर पर Engagement पर सबसे अधिक Effect consistency का ना होना है। आप यदि youtube पर regular video अपलोड करेंगे तो आपके channel की engagement बनी रहेगी।
12. Brand और Network बनायें
आज के समय YouTube पर सभी लोग Update होते हैं इसलिए आपको भी अब pro Youtuber बनाना होगा अब आप अपने channel को एक channel न समझ कर उसे अपना Brand समझना होगा। और आपके आपके channel को लोगों के सामने के brand की तरह present करना होगा।
अगर आप Pro YouTuber की तरह बनना चाहते हैं तो आप अपनी audiance को सिर्फ एक plateform पर न रखें बल्कि अन्य दूसरे Social Media पर भी रखें। जैसे आप अपने channel या खुद के लिए twitter, instagram, facebook अकाउंट जरूर बनायें और subscribers से वहां भी जुड़ने को कहें।
आप अपने channel की एक Blogs website भी बना लें। इस सब चीजों से आप अपने video को promote कर सकते हैं और अपने आने वाले video की update भी दे सकते हैं।
13. धैर्य रखें और YouTube को समय दें
आपको सबसे जरूरी है कि आप YouTube पर Success होने के लिये धैर्य रखें। YouTube एक ऐंसा तरीका है जिससे कि आप तुरंत ही पैसे नहीं कमा सकते हैं। आपको इसमें Time investment करना होगा। आपको सबसे पहले वीडियो अपलोड करने पर ध्यान देना होगा।
जब आप video अपलोड करते रहेंगे तो आपको आपके धीरे धीरे यूट्यूब पर subscriber बढ़ेंगे और एक न एक आपका वीडियो viral जरूर होगा जिससे कि आपका YouTube channel grow हो जायेगा।
14. Monetization Tips
YouTube को Adsense से जोड़ा कर पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल Adsense के लिए Approve कराना होगा और इसके लिए आपके YouTube Channel YouTube की guidelines को फॉलो करना होगा पर Adsense की Ad दिखाने के लिए आपको 4000 घंटे का Watchtime और 1000 Subscribers होने चाहिए।
15. Negative Comments पर ध्यान न दें
आमतौर पर हर नया youtuber जो कि youtube पर अच्छी तरह से ग्रो करता वह हमेशा motivated रहता है और लेकिन कुछ लोग हमेशा आपको demotivate करते हैं। आप उनकी बातो पर ध्यान ना दे और अपने Youtube Channel को grow करने पर focus करें
कुछ लोग आपके video पर negative comments करते हैं जिससे कि आप demotivate हो जाते हैं और आगे अच्छे से काम नहीं कर पाते हैं। और न्यू यूट्यूबर ऐसी बातो पर ध्यान देकर, youtube छोड़ देते हैं
आज छोटा youtuber हो या बड़ा दोनों की वीडियो पर आपको comment section में आपको negative comments देखने को मिलेंगी। आप बिना कुछ सोचें ऐंसी comments को ignore करे और अपने काम को पुरे Focus के साथ काम करें।
आप हमरे साथ YouTube Channel Technical Sanket को join कर सकते है जिस हम आपको Youtube और ब्लॉगर के बारे में न्यू tips Trick ऑनलाइन Earning के बारे में बताते हूँ
Thanks for reading: Bast 15 YouTube Tips In Hindi - Became a Pro YouTuber, Sorry, my English is bad:)