Join our telegram Contact Us Join Now!

Bank Passbook खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे? - Application

Application, passbook kho jane par bank manager ko application, passbook kho jane par thana prabhari ko application, एप्लीकेशन कैसे लिखे?

 दोस्तों यदि आपका बैंक पासबुक गायब हो गया है या कही गिर गया हैं यदि आप बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिंखना चाहते है तो आप Bank Passbook kho Jane ki Application यहां से देखकर ऐसे लिख सकते है।


Bank Passbook खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?
Bank Passbook खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

 दोस्तों आप सभी का tech-support-in-hindi.blogspot.com पर एक बार फिर से हार्दिक स्वागत है। आज हम आपको इस Article के माध्यम से बताएँगे कि Bank passbook खो या भार जाने पर किसी भी बैंक को Bank Passbook kho jane par application कैसे लिखते है।जाने,


Tech Support in Hindi :- आप सभी लोग जानते है कि बैंक से किसी भी प्रकार के लेन देन के लिए बैंक 
PassBook का होना बहुत ही अनिवार्य होता है। यदि किसी कारण से आपका बैंक पासबुक खो गया है या फिर गिर गया है तो आपको कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब भी हम किसी ऐसी समस्या का सामना करते है तो हमें बैंक में new bank passbook के लिए application दे देनी चाहिए।


Bank Passbook खो जाने पर क्या करें?

जाने:- बैंक पासबुक खो जाने पर बहुत से खाताधारकों के सामने यह प्रश्न उठता है की Bank passbook खो जाने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए? 

दोस्तों जब कभी आपकी बैंक पासबुक खो जाती है या गिर जाती हैं तो आपको सबसे पहले जहाँ आपकी Passbook गिरी हैं या खो गयी हैं तो आपको अपने नज़दीकी पुलिस थाने में इसकी एक लिखित एप्लीकेशन देनी होती है और इसके बाद एक एप्लीकेशन बैंक में देनी होती है। हम यहाँ आपको Bank PassBook kho Jane par Application to Police और बैंक मेनेजर को पासबुक खो जाने पर नई पासबुक के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते है आपको में दोनों Application कैसे लिखाना हैं इसकी जानकारी इस Article के माध्यम बताने वाला हूँ।

Notes:- बैंक पासबुक खो जाने पर सबसे पहले हमें पुलिस में एक एप्लीकेशन देनी होती है। थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखते है सबसे पहले हम यह जानते है।


Bank Passbook खो जाने पर थाना प्रभारी को application in Hindi:


सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

 ऐशबाग़ थाना, लखनऊ

विषय: बैंक पासबुक खो जाने की सुचना के सम्बन्ध में।

महोदय,

निवेदन है कि मैं ( Your Name )उम्र 30 वर्ष थाना क्षेत्र के ऐशबाग् का रहना वाला हूँ। श्रीमान जी इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से मैं यह सूचित करना चाहता हूँ कि आज दिनांक 24/02/2022 को अपनी गाड़ी से बैंक जाते समय अनजाने में मेरी बैंक पासबुक जिसकी खाता संख्या 804478********* है कहीं गिर गयी है। जिसको खोजने का प्रयास करने पर भी नहीं मिली है।

अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि उपरोक्त विषय वस्तु में एक  ( F.I.R ) दर्ज करने की कृपा करें मुझे इसकी एक प्रति प्रदान करने की कृपा करे ताकि खोई हुई बैंक पासबुक सम्बंधित बैंक से प्राप्त कर सकूँ। धन्यवाद

दिनांक- 24/02/2022

प्रार्थी- ( You're Name )

पता- ऐशबाग़ 

मोबाइल नंबर- 872672******

हस्ताक्षर करे ( Your Name )


BANK PASSBOOK KHO JANE PAR APPLICATION

दोस्तों आपको Application में जहाँ जहाँ नाम पता की बात की गयी हैं वहा पर आपको अपना नाम पता और मोबाइल नम्बर डालना हैं  बैंक खाता संख्या इत्यादि की जानकारी भरनी है। इसकी एक प्रति आपको बैंक में एप्लीकेशन देते समय लगानी होगी।

अब मैं आपको जानकारी दूंगा की Bank Passbook गुम हो जाने पर Bank Manager को Application कैसे लिखे यह बताने वाला हूँ।


बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र किसी भी बैंक के लिए:

दोस्तों कभी कभी हमारी PassBook फट जाती है या फिर भर जाती है जिसकी वजह से हमें नयी पासबुक के लिए आवेदन करना होता है। वैसे तो पासबुक भर जाने पर किसी तरह की एप्लीकेशन नहीं देनी पड़ती है।परन्तु हो सकता हैं की बैंक के कार्येकर्ता बोल सकते हैं की एक एप्लीकेशन PassBook भर जाने के लिये तो यहाँ दी गयी एप्लीकेशन को देख कर पासबुक भर जाने पर नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।


सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

[यहां पर अपनी बैंक का नाम xyz]

[शाखा का नाम xyz]

[शाखा का पता xyz]

विषय : बैंक पासबुक खो जाने पर नई पासबुक के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय ,

निवेदन है कि मैं xyz (यहां पर अपना नाम लिखे) आपकी बैंक में एक खाता धारक हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या 123******** (bank account number) है। महोदय घर से बैंक आते समय अनजाने में मेरी बैंक पासबुक कहीं गुम हो गयी है, जिसकी प्राथमिक सूचना मैंने पुलिस स्टेशन ( पुलिस स्टेशन का नाम लिखें ) में कर दी है, इसकी एक प्रति एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दी गयी है। श्रीमान जी से निवेदन है बैंक पासबुक खो जाने के कारण मुझे खाता सञ्चालन करने में समस्या आ रही है। खाता सञ्चालन करने हेतु एवं समस्या के निवारण के लिए मुझे नई बैंक पासबुक की प्रदान की जाये,

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की पासबुक खो जाने कारण उत्पन्न हुई समस्या के निवारण हेतु मुझे नई पासबुक जारी करने की कृपा की जाए। जिससे मेरी मेरी समस्या का समाधान हो सके। धन्यवाद


आपका खाताधारक

नाम :- अपना नाम लिखे  (xyz)

पता :- अपना पता लिखे (xyz)

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे

दिनांक :- DD-MM-YYYY…….


नोट: दोस्तों PassBook खो जाने और फट जाने की स्थिति में जब आप नई PassBook के लिए बैंक में आवेदन या प्रार्थना पत्र देते है तो बैंक नई पासबुक जरी करने के बदले में आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज चार्ज लेती है। यह शुल्क बैंक के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।


Bank PassBook भर जाने की स्थिति में नई पासबुक के आवेदन लिए बैंक आपसे किसी भी प्रकार का अतरिक्त शुल्क नहीं लेती है। परन्तु पासबुक भर जाने की स्थित में बैंक आपसे नयी PassBook के बदले बैंक आपसे शुल्क मांगती है। तो आप बैंक लोकपाल में इसकी शिकायत कर सकते है। बैंकिंग लोकपाल में शिकायत कैसे करे इसकी जानकारी इस Article को पढ़कर समझ सकते है।


आप Application को अपनी विषय या समस्या के हिसाब से बदल भी सकते है। उपरोक्त एप्लीकेशन Bank PassBook kho Jane par Application स्थित में है यदि आपकी बैंक पासबुक फट जाती है तो आपको पुलिस थाने में किसी प्रकार की एप्लीकेशन देने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बैंक जा कर बिना किसी आवेदन के नई पासबुक प्राप्त कर सकते हैं 

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने बैंक पासबुक खो जाने पर थाना प्रभारी को एप्लीकेशन के साथ बैंक मेनेजर को बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखते है विषय की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। हमने आपको एप्लीकेशन का एक सैंपल दिया है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसमें परिवर्तन करके एप्लीकेशन लिख सकते है। 

आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी आपको यह जानकारी कैसी लगी हमको comments कर के बताये साथ ही अपने Friends family में social media में share करना मत भूले 

Thanks for reading: Bank Passbook खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे? - Application, Sorry, my English is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.