Join our telegram Contact Us Join Now!

Google se paise kaise kamate hai Hindi me 2022 पूरी जानकारी - Tech Support In Hindi

Google se paise kaise kamate hai Hindi me 2022 पूरी जानकारी - Tech Support In हिंदी - YouTube Blogger से पैसे कैसे कमाएं - How to earn money from goog

 Google se paise kaise kamaye :- दोस्तों Tech Support In Hindi 

ये तो हम सब जानते ही है, कि दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है. लेकिन क्या आप जानते है कि आप गूगल से पैसे भी कमा सकते है!

Google आपको अपनी services के द्वारा से पैसे कमाने का पूरा अवसर देता है 

और बहुत सारे ऐसे लोग है जो Google की ही services  से हजारों रुपए की Earning कर रहे है,

Google se paise kaise kamate hai in Hindi - Tech Support In Hindi
Google se paise kaise kamate hai in Hindi - Tech Support In Hindi


1- आप भी चाहते हैं की Google se paise kaise kamaye. 

तो Friends आज इस पोस्ट मैं आपको Google की उन दो services के बारे में डिटेल से जाने गे. जिनका माध्यम से आप भी Google se paise kama sakte hai. तो दोस्तों देर किस बात कि आइये जानते है गूगल से पैसे कैसे कमाए ?

Google se paise kaise kamaye?

मैंने आपको ऊपर बताया कि गूगल की तीन सर्विसेज ऐसी है जिनका प्रयोग करके हम google se paisa kama sakte hai वो है –

A :- Youtube

B :- Blogger

C :- Adsense Ads Network 

Google की इन्ही तीन services को प्रयोग करके हम गूगल से पैसा कमा सकते है. Youtube, Blogger और adsense ये गूगल की ही services है. और मैं आपको इन तीनो services के माध्यम से पैसा कैसे कमाते है ये बताऊंगा.

Google se paise kamane ke liye आपको किसी भी प्रकार का कोई भी investment नहीं करना की ज़रूरत नहीं पड़ेगा. यानि की google से पैसे कमाना बिलकुल मुफ्त है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी

2- LEARN AND EARN : Practice makes a Man Perfect.

Practice makes a Man Perfect :- कहने का मतलब यह है की सबसे पहले आप mind set कर ले कि आपको किस services का use करना है. यदि आप Youtube se paisa kamana चाहते है, तो आपको उसके बारे में पूरा जानना पड़ाग.

यदि आप Blogger se paisa kamana चाहते है तो blogging ka knowledge इक्कठा करना होगा. और इन दोनों के लिए Learn and Earn के Rules का पालन करना होगा.

क्यूंकि जितना आप सीखते जायेगे आपको  उतना ही नॉलेज होता जाएगा. और जितना ज्यादा Knowlage आपके पास होगा Internet से पैसा कमाना आपके लिए उतना ही आसान होता जायेगा. 


क्यूंकि Online paisa kamane ke liye सबसे पहले आपको बहुत सारी बाते सीखनी और समझनी पड़ेगी क्यूंकि बिज़नस कोई भी हो चाहे वह Online हो या फिर offline उसको जमने में थोडा सा Time तो लगता ही है.

A. Youtube Se paise kaise kamaye

दोस्तों YouTube एक ऐसा Platform है जहाँ हम अपनी किसी भी विडियो को उपलोड कर सकते है और उसकी views के बदले में हम पैसा भी कमा सकते है. YouTube की कुछ guideline policy होती हैं उसको पूरा करने के बाद ही आप YouTube से पैसे कैसे कमा सकते है.


Youtube guideline policy:-

सबसे पहले आपको youtube पर अपनी Email id से login करना होगा.

फिर  आपको Youtube पर अपना एक खुद का चैनल बनाना होगा.

और अपने Channel का नाम रखना होगा 

उसके बाद आप अपने उस चैनल अपनी videos को अपलोड करेंगे.

जैसे ही आपके चैनल पर 4k हज़ार Watch Time or 1k Subscribers पूरी हो जाएगी आप अपने चैनल पर Approval के लिये जायेगा अप्रूवल मिल जाने के बाद Monetization enable कर सकते है.

Monetization enable करने के बाद आपको अपने youtbe account को google adsense से connect करना होगा. और उसके बाद आपकी youtube से earning start हो जायेगी


B. Blogger Se paise kaise kamaye

 Blogger भी Google की ही एक Service है और यह भी बिलकुल free Service है और blogger भी google se paise kamane का एक माध्यम है. हालंकि Blogger se paisa kamana, youtube की तुलना में थोडा सा आसान हैं 

पर एक बार जब आपके Blog Website पर traffic आना Start हो जायेगा  आपको ब्लॉग्गिंग में मजा आने लगेगा. Blogging का अर्थ है किसी भी Topic पर Article लिखा कर जानकारी देना Article लिखना ऐसे Article जिनसे लोगो को फायदा हो.

ब्लॉगर से पैसा कमाने के लिए आपको अपनी Blogging Website में कम से कम 20-50 Post लिखने होंगे. और हर पोस्ट कम से कम 1000 Word से ऊपर ही होनी चाहिए. और ध्यान रहे आप जो भी पोस्ट लिखे वो Copy Paste नहीं होनी चाहिए. सारे पोस्ट आपके ही द्वारा ही लिखे unique होने चाहिए.

यदि आपका Blog हिंदी में है तो आपको अपने Blog को monetize करने के लिए कम से कम तीन महीने तक का Time लगेगा. अगर आपका Blog Website English में हैं तो आपके Blog Website को monetize होने में कम से कम एक महीने का Time लगेगा जब आपके ब्लॉग पर Google search द्वारा से ट्रैफिक आने लगे और आपका ब्लॉग monetize होने के लिया Google AdSense  के पास Approval k liya भेज सकते हैं.

तब आपको अपने ब्लॉग अकाउंट से Google adsense के लिए Apply करना होगा. Adsense के approve हो जाने के बाद आपके ब्लॉग पर google के ads शो होने लगेंगे और आपके Blog से earning शुरू हो जाएगी.

Blog ke liye Post kahan se Laye :-  जब आप blogging start करना चाहते है तब आपके दिमाग में यह बात जरूर आती होगी की blog के लिए पोस्ट कहाँ से लाये.

कोई भी नयी जानकारी चाहे वह न्यूज़ हो, किसी भी नए उत्पाद की जानकारी देना, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी देना, Health tips, Education related information हो, खाने की रेसिपी या फिर Job vacancy की Any infomation हो. आप ऐसी ही जानकारी पर अपनी पोस्ट लिख सकते है.

  • आपको Every Week में कम से कम 3 - 7 पोस्ट लिखनी होंगी.
  • हर पोस्ट कम से कम 1000 Words की होनी चाहिए.
  •    Illegal, को बढ़ावा देने वाली पोस्ट न लिखे.
  • Blogger par blog banane के लिए www.blogger.com विजिट करे
  • Create Your Blog पर क्लिक करे.
  • उसके बाद अपनी Email की Id से login करे.
  • उसके बाद जो पेज खुलेगा वहा आपको Continue to Blogger par click kare
  • इसके बाद create new Blog पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Tittle में अपने blog का Naam डाले.
  • Address में ब्लॉग का नाम डाले.

Ex. के लिए https://tech-support-in-hindi.blogspot.com/

इसके बाद New Post पर क्लिक करे और blog का tittle डाल कर पोस्ट लिखे Full SEO Kare और पब्लिश कर दे.


C. Adsense Se paise kaise kamaye

Friends Google Adsense Google का ads network  है. जो अपनी Ads को किसी भी Website या blog पर लगाने की अनुमति देता है.

लेकिन इसके पूर्व आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google adsense से approve कराना होता है.

जो अन्य Ad Network की तुलना में काफी ज्यादा पैसा देता है. और अपनी policies को लेकर बहुत ही सतर्क रहता है.

यदि आपने Adsense की Ad को अपनी वेबसाइट पर लगाया है और Adsense की पालिसी का उल्लंघन करते है. Adsense आपके अकाउंट को block कर देता है. और आप अपनी कमाई से भी हाथ धो सकते है.


Thanks for reading: Google se paise kaise kamate hai Hindi me 2022 पूरी जानकारी - Tech Support In Hindi, Sorry, my English is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.