Sbi Net Banking Online Registration Process in Hindi 2022-2023
Sbi Net Banking Online Registration Process in Hindi 2022, Online Apply For Sbi Net Banking, Sbi Net Banking Online Registration Process,
Sbi Net Banking Online Process.
Net banking ke liye Register करने का पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान है Online SBI Net banking में आवेदन करने के लिए आपको कुछ Docomet की आवश्यकता पड़ेगी. जो कि इस प्रकार है.
SBI Bank Passbook
Mobile Phone नंबर जो बैंक में Registered है.
ATM Card
Online Apply For Sbi Net Banking
Sbi net banking में online registration करने के लिए आपको सबसे पहले retail.onlinesbi.comWebsite पर जाना होगा. अपनी Sbi bank की passbook और Mobile Number की ज़रूरत होगी इसके बाद Personal banking में New UserRegistration पर क्लिक करे. जो की नीचे इमेज में दिखाया गया हैं उसको देखें
Sbi Net Banking Online Registrationprocess 2022-2023: इस ब्लॉग में आपको में बताऊंगा SBI net banking के लिए Apply कैसे करे. मैं जो Step आपको बताने जा रहा हूँ उसमे आपको Bank जाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आप घर पर रह कर ही आप अपना SBI Net banking का account बना सकते है.
Sbi Net Banking Online Registration Process
New User Registration पर क्लिक करने के बाद एक New Tab Open होगी जिसमे आपको आपनी बैंक का account number, CIF Number, Branch Code, Country, Registerd Mobile Number, Facility Required Full Details को full fill करना हैं और उसके बाद captcha code Types करना होगा .
रजिस्ट्रेशन करने के लिया Full Details आपके बैंक की पासबुक में आपको मिल जायेगा.
Facility Required में आपको तीन प्रकार के options मिलेंगे
First Options:-
Full Transaction Right: इस आप्शन के तहत आपका अपने अकाउंट पूरा अधिकार रहता है.
Second Options:-
Limit Transaction Right: इस आप्शन के तहत आपके अपने account की limited सर्विसेज मिलेंगी.
Third Options:-
सरा view rights आप्शन इसमें आप अपने अकाउंट से fund transfer जैसी सुविधाओं से वंचित रहेंगे केवल अपने अकाउंट का बैलेंस, लेनदेन इत्यादि की जानकारी मिल सकेगी.
इसलिए आपको जिस प्रकार के अकाउंट की ज़रूरत हो आप तीनों Options में से जो आपके लिये Bast Options होगा उसको चुनकर अपना अकाउंट बना सकते है.
All Details भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करे.
क्लिक करने के बाद आपको आपके registerd mobile नंबर पर आपको एक OTP आएगा.
OTPconform करने के बाद अगली screen में आपको अपना अकाउंट activate करना होगा.
SBI NET Banking account activate करने के लिए आपको दो आप्शन मिलेंगे.
पहला ATM Card द्वारा: यदि आप बिना बैंक जाए अपनी Net Banking Actived करना चाहते है तो आप अपने एटीएम के माध्यम से अपनी ऑनलाइन नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है।
यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको दूसरा Options चुनना होगा। यदि आप second Option को Selected कर सकतें है तो आपको नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा। नीचे Image में देखें।
हम बिना बैंक जाए sbi net banking online registration कर रहे है.
इसलिए Online एक्टिवेशन के लिए आपको First Options (I Have my ATM Card) चुनना होगा.
Options Selected करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
क्लिक करने के बाद Next स्क्रीन में आपको ATM Card verify करने के लिए आपको 1 रूपये का transaction करना होगा. बाद में यह एक रुपया आपके अकाउंट में Refund हो जाएगा.
ATM कार्ड Verify करने के लिए आपको आपके ATM Card का नंबर, ATM Card की Vileteऔर एटीएम कार्ड धारक का नाम और एटीएम का पिन कोड की डिटेल आपको Fill Up करनी होगी. डिटेल भरने के बाद captcha कोड डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
Password डाल के सबमिट करे इसके साथ ही आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर आपको Netbanking successfully Activate का message show karega. यानि की आपकी SBI Netbanking Activate हो गयी है.
इस सारी प्रक्रिया के पूर होने के बाद retail.onlinesbi.com साईट को फिर से Open करें और पर्सनल बैंकिंग में मिले हुए Username और password के साथ log in करे. लॉग इन करने के बाद SBI आपसे फिर से एक Newusename और password चुनने को देगा. इसमें आप अपना नया यूजरनाम और पासवर्ड डाले और आपकी Net Banking Start चालू हो जाएगी.
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser. The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.