Join our telegram Contact Us Join Now!

पेटीएम से लोन कैसे ले - Paytm personal loan lowest interest rate in Loan

Internet,Paytm App se Loan Kaise Le,Personal loan,पेटीएम से लोन कैसे ले,How to Get Loan from Paytm, Paytm पर्सनल लोन कितना मिलेगा?

Paytm Personal Loan Lowest Interest Rate in India: – दोस्तों आज हम आप लोगो को Tech Support in Hindi में Paytm App se Loan Kaise Le इसकी जानकारी आपको इस Article में दूँगा दोस्तों आज कल लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है और पैसे कमाने के लिए वह  नौकरी कर के कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन इसके बाद भी व पैसा नहीं कमा पाते हैं

अगर वह अपने नौकरी छोड़ कर Business को Start करने चाहते है तो उसके लिये paytm business loan या ही Paytm personal loan lowest interest rate पर Paytm Apps से ले सकते हैं,

आज हम आपको इस post में Paytm App se Loan Kaise लेगे इसकी जानकारी देगे

दोस्तों जब आप Loan के लिए आप लोग बैंक में जाते हैं कई बार लोगों को आसानी से आवेदन कर पर Loan प्राप्त हो जाता है और कई बार जरुरत के समय उन्हें Loan प्राप्त नहीं हो पाता है. जब बैंकों के द्वारा लोगों को लोन नहीं मिल पाता है तो उनकी मदद करती है.Online Payment Bank द्वारा बहुत ही  lowest interest rate पर आपको personal loan और business loan मिल जाता हैं.


पेटीएम से लोन कैसे ले | Paytm App Me Personal Loan Kaise Le - personal loan lowest interest rate in india
पेटीएम से लोन कैसे ले 


Paytm लोन से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रशन

  1.  Paytm क्या है (What is Paytm in Hindi)
  2.  Paytm से लोन कैसे लें (How to Get Loan from Paytm )
  3.  Paytm लोन के लिए आवेदन करने की कुछ शर्तें
  4.  Paytm से लोन कैसे मिलेगा – Paytm se Loan Kaise le
  5.  Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता
  6.  Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  7.  Paytm पर्सनल लोन कितना मिलेगा?
  8.  Paytm लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
  9.  Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
  10.  Paytm लोन पर लगने वाले चार्ज
  11. Paytm लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं
  12.  Paytm लोन से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रशन हमने क्या सीखा
  13. यदि मैं Paytm लोन का वापस भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या होगा


Paytm क्या है (What is Paytm in Hindi)?

Paytm भारत की नंबर एक Transaction Application है, जिसके Founder & CEO Vijay Shekhar Sharma, Paytm की मदद से आप अनेक प्रकार के बिल भर सकते हैं, ट्रेन, बसें, हवाई जहाज आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं, ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं यह सब काम आप घर बैठे पर रहे कर आराम से. कर सकतें हैं और जरुरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं. भारत में Paytm का इस्तेमाल लगभग  130 million से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं.

अब आपको पता हो गया हैं की Paytm क्या हैं? अब हम आपको जानकारी देंगे की आखिर हम Paytm से लोन कैसे ले सकते हैं.


Paytm से लोन कैसे लें (How to Get Loan from Paytm )?

Paytm से Loan लेने के पहले आपको अपना Paytm Account बनाना पड़ता है जो कि आप आसानी से बना सकते हैं. इसके लिये आपको play Store से सब से पहले paytm app install करना होगा अपना मोबाइल नंबर डाल कर Account बाना लेना हैं Paytm अकाउंट बन जाने के बाद अपने नजदीकी Paytm Office में चले जाइए और Paytm में अपनी KYC की Process को पूरा कर लें. तभी आप Paytm App में लोन के लिए Apply कर सकते हैं. इसके बाद आपको आसानी से Paytm Personal Loan प्राप्त कर सकते है.

Paytm ने अपने यूजर की सुविधा के लिए Paytm Payment Bank की स्थापना की थी. Paytm Payment Bank ने पहले अपने यूजर को केवल 10000 रूपये तक Loan देता था परन्तु अभी जल्द ही paytm नें ICICI बैंक के साथ Agreement करके उपयोगकर्ताओं को 1000 हज़ार से 2 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था कर दी है.


Paytm लोन के लिए आवेदन करने की कुछ शर्तें?

Paytm Account बाना लेने के बाद आप Paytm से Loan तभी ले सके गे जब आप Paytm App की शर्तें का पालन करेंगे 

  • Paytm Account की KYC होनी जरुरी है.
  • आप क्या काम करते हैं इसका विवरण भी आपको Paytm को देना होगा.
  • अपनी बैंक डिटेल आपको Paytm में Add करनी पड़ेगी जिसमें आप लोन ले सकते हैं और EMI चुका सकते हैं.


Paytm से लोन कैसे मिलेगा – Paytm se Loan Kaise le?

Paytm से Personal Loan के लिए Apply करना बहुत ही आसान वा सरल है  आप नीचे बताये गए Steps को Follow करे.


Step 1 –Paytm Account को full Verify (KYC) करवा लेते हैं तो आपको Paytm के Dashboard पर Personal Loan का option Show होने लगेा तो आप Loan के Option पर क्लिक कर लें.

Step 2 – इसके बाद New Screen आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा. आप Form Fill करके Proceed वाले option पर क्लिक कर दे.

Step 3 – अब आपको Additional Details भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपना पेशा सेलेक्ट ( जो काम आप करते हैं ) उस Options को Selecte करना होता है कि आप Self Employ है या फिर Not Employed हैं. उसके बाद  नीचे Details को भरिये और अपने माता – पिता का नाम Fill करके Confirm पर क्लिक कर लें.

Step 4 – इसके बाद अगर आप Paytm Employed आपके form की जांच करेंगे इसके बाद अगर आप paytm loan लेने के आप योग्य होंगे तो आपकी एप्लीकेशन को Loan के लिया Approved कर दिया जाएगा और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपको Application को Reject कर दिया जायेगा.

Step 5 Paytm Employed द्वारा आपकी Loan Application को Approved कर लिया जाता है तो आपको कुछ समय बाद Paytm से तरफ से एक कॉल और SMS आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका लोन Approved हो गया. और 24 घंटों के अन्दर आपके द्वारा ली गयी धनराशि आपके अकाउंट में आ जाएगी.


Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता?

Paytm app में Loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी योग्यता जाँच लें. Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी ज़रूरी हैं .

  • आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
  • आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए लोन वापस करने के लिए.


Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

Paytm से Loan लेने के लिए आपके पास आवश्यक Documents का होना जरुरी है –

  • पेन कार्ड ( Pen Card )
  • आधार कार्ड ( Addhar Card )
  • चालू बैंक खाता ( Bank Account )


Paytm पर्सनल लोन कितना मिलेगा?

जब भी आप personal loan लेने किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों में जाये. तो यह पता ज़रूर कर लें कि आपको लोन की राशि कितनी मिलेगी. Paytm की बात करूँ तो आपको Paytm से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का Personal Loan आसानी से मिल जाता है.


Paytm लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

 आप लोग जानते ही होंगें जब भी हम personal loan लेते हैं तो उसे कुछ प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है. Paytm Personal Loan आपको Lowest Interest rate में Loan सुविधा आपको उपलब्ध करवाती है और आप जानते ही होंगे पर्सनल लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है. इसलिए इसमें ब्याज की दरें भी अधिक नहीं होती है.

लेकिन अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको personal loan lowest interest rate मिल जाता है. जब आप Paytm से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ ब्याज दरो की पूरी जानकारी भी बता दी जाती है.


Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

जब भी लोन लिया जाता है तो उसको एक निश्चित समय शीमा के अन्दर वापस देना पड़ता है जिसे बैंक की भाषा में Tenure कहते हैं. आप Paytm से Loan लेते हैं तो यह लोन आपको 6 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि तक वापस चुकाना पड़ता है. जो कि किसी भी सामान्य व्यक्ति आसानी से चुका दिया जाता है.


Paytm लोन पर लगने वाले चार्ज?

किसी भी Bank से जब आप loan लेते हैं तो उसमे 3 तरह के सर चार्ज लगा होता है जो निम्न हैं 

  • प्रोसेसिंग फीस GST के साथ
  • Late Payment Fees – अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो
  • Bounce Charge – केवल EMI instalment के मामले में लिंक किये गए बैंक खाते से ऑटो – डेबिट बाउंस


Paytm लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं?

Paytm Loan का इस्तेमाल आप निम्न कामों के लिए कर सकते हैं –

  • शादी – विवाह में
  • घर लेने के लिये
  • Business शुरू करने के लिये 
  • आप छुटियाँ मनाने जा सकते हैं.
  • अपनी Education में Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • वाहन को लेने के लिए Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अपने इलाज के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अपने निजी खर्चे के लिए आप Paytm Personal लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Paytm लोन से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रशन!

Paytm से इंस्टेंट लोन किन लोगों को मिलता है?

Paytm Loan नौकरी, करने वाले हो यह छोटे – बड़े कर्मचारी हो या व्यापारियों यह पेशेवर व्यक्तियों को भी मिल जाता है. Paytm Loan क्रेडिट स्कोर के आधार पर नहीं दिया जाता है. इसके अलावा उन व्यक्तियों को भी Paytm से इंस्टेंट लोन मिल जाता है जिनके Paytm से सम्बन्ध अच्छे हैं. मतलब कि Paytm से लेन – देन करते रहते हैं.

  1. Paytm से किस प्रकार का लोन ले सकते हैं?
  2. Paytm से पर्सनल लोन आसानी ले सकते हैं.
  3. Paytm से कितना लोन मिल सकता है?

Paytm app से आप 10 हजार से 2 लाख तक का personal loan ले सकते हैं.


यदि मैं Paytm लोन का वापस भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या होगा?

आप अगर Paytm personal loan का भुगतान नहीं करते हैं तो पहले Paytm आपको कई Notification के माध्यम से याद दिलाएगा, तब भी आप किश्त का भुगतान नहीं करते हैं तो आपसे अतिरिक्त ब्याज लिया जाएगा और समय से Loan वापस ना करने से आपका credit score खरब हो जायेगा और Paytm भविष्य में आपको कभी लोन नहीं देगा. और इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी ख़राब हो जायेगा.



Thanks for reading: पेटीएम से लोन कैसे ले - Paytm personal loan lowest interest rate in Loan, Sorry, my English is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.