Join our telegram Contact Us Join Now!

WhatsApp पर अगर किसी ने आपको कर दिया है Block, तो ऐसे करें Unblock?

How to Unblocked in WhatsApp,WhatsApp पर अगर किसी ने आपको कर दिया है Block, तो ऐसे करें Unblock,Whatsapp पर खुद को ऐसे करें Unblock?

Tech Support in Hindi : दोस्तों अगर किसी ने आपको WhatsApp पर आपको गुस्से में ब्लॉक कर दिया है, तो इस Super Trick से आप खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं और आपसी गलतफहमियों को मिटा सकते हैं

How to Unblocked in WhatsApp,WhatsApp पर अगर किसी ने आपको कर दिया है Block, तो ऐसे करें Unblock,Whatsapp पर खुद को ऐसे करें Unblock?
How to Unblocked in WhatsApp


Life Partner से बातें हों या फिर खास Girls Friends से। WhatsApp से ही सारी बातें होती हैं। लेकिन कई परिस्थियां आती हैं, जहां पार्टनर या दोस्त आपको WhatsApp पर block कर देता हैं (How to Unblocked in WhatsApp )

उसके बाद हम सब यही सोचते है! कि बात कैसे की जाए? कैसे खुद को अनब्लॉक कराया जाए और आपसी गलतफहमियों को मिटाया जाए। आज हम आपको Tech Support in Hindi Blogs द्वारा बताने जा रहे हैं कि आप ब्लॉक होने के बाद भी कैसे व्यक्ति से मैसेज करके बात कर सकते हैं। या फिर खुद को कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में।

Whatsapp पर खुद को ऐसे करें Unblock?

दोस्तों WhatsApps पर Unblock होने के लिए यह अपने पार्टनर को मनाने के लिए आपको अपना WhatsApp Account डिलीट करना होगा। उसके बाद आप Goggle Store से WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करने होगा उसके बाद फिर साइन अप करना होगा। जिसके बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे। अगर बात करना बहुत जरूरी है, तभी आप अकाउंट डिलीट करें, क्योंकि इससे आपका WhatsApp बैकअप भी उड़ सकता है। 

WhatsApp पर 6 स्टेप्स में करें खुद को Unblock 

1. पहले आप WhatsApp खोलें और सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर अकाउंट पर क्लिक करें।

2. यहां आपको Delete My Account लिखा दिखाई देगा, आपको वहां क्लिक करना होगा।

3. यहां आपको देश के कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।

4.इस स्टेप को पूरा करने के बाद आपको डिलीट My Account पर क्लिक करना होगा।

5.उसके बाद WhatsApp को फिर ओपन करें और अकाउंट को फिर बनाएं।

6. उसके बाद आप उस व्यक्ति से फिर बात कर सकेंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया था।

WhatsApp पर Unblock करने का दूसरा तरीका भी है

दोस्तों WhatsApp पर Unblock होने के लिए दूसरे तरीके के लिए आपको अपने दोस्त की मदद लेनी होगी। आपको अपने दोस्त को एक ग्रुप बनाने को कहना होगा। उस Group में आप और जिसने आपको ब्लॉक कर दिया हैं दोनों लोग Add होना ज़रूरी हैं उसमें अगर वो आपको और ब्लॉक किए व्यक्ति को जोड़ता है, तो आप जो मैसेज करेंगे, वो उसको मिलते रहेंगे।

ब्लॉक किए हुए व्यक्ति के पास आपकी बात पहुंच जाएगी। हो सकता है कि आपके मनाने के बाद वो आपको फिर अनब्लॉक कर दे।

दोस्तों अगर आपको हमरी जानकारी WhatsApp पर खुद को unblock कैसे करें यहाँ जानकारी पसंद आई हो तो हमको Comment Box में अपना जानकारी साझा करें!

Thanks for reading: WhatsApp पर अगर किसी ने आपको कर दिया है Block, तो ऐसे करें Unblock?, Sorry, my English is bad:)

Getting Info...

एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.